तालाबों की भूमि पर कब्जे करवा खड़े कर दिए बहुमंजिला भवन

Edited By Isha, Updated: 22 May, 2022 09:58 AM

multi storeyed building erected by taking possession of the land of the ponds

शहर में तालाबों की भूमि पर पहले कब्जे कर कोठियां बनाई जा चुकी है तो यह खेल अब भी प्रशासन की अनदेखी के कारण या फि

भिवानी: शहर में तालाबों की भूमि पर पहले कब्जे कर कोठियां बनाई जा चुकी है तो यह खेल अब भी प्रशासन की अनदेखी के कारण या फिर सांठगांठ से चल रहा हैं। भू-माफिया के साथ ही नप में आने वाले हर जनप्रतिनिधि की नजर इस भूमि पर होती है।

यहां तक की धोखाधड़ी से कागजात पीआइडी, असेसमेंट व अन्य रिकार्ड में चढ़ा कर करोड़ों रुपये की ठगी का खेल खेला जा रहा है। मूलचंद जोहड़ पर तो कब्जा कर सेठ लोगों ने बहुमंजिला इमारत खड़ी कर ली है। यहां तक की लिबर्टी सिनेमा के साथ से जाने वाली 12 फुट की गली पर अवैध कब्जा कर वर्तमान में भी कोठी का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन नोटिस भेजने तक की हिमाकत नहीं दिखा पा रहा हैं। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!