PM मोदी देश को विश्व स्तर पर दे रहे हैं पहचान

Edited By Updated: 27 Jan, 2016 12:33 PM

bjp cps kamal gupta

भिवानी में भाजपा सीपीएस कमल गुप्ता ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। भिवानी के भीम स्टेडियम में आज 65वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी में भाजपा सीपीएस कमल गुप्ता ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। भिवानी के भीम स्टेडियम में आज 65वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि भाजपा सीपीएस कमल गुप्ता ने शिरकत कर ध्वजरोहण किया एवं समारोह में परेड़ की सलामी ली। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस, एन.सी.सी., एन.सी.सी. हॉम गार्ड, गाईड एवं स्काऊट्स ने परेड़ सलामी में भाग लिया।

वहीं इस अवसर पर विशेष रूप से हरियाणा के विकास के प्रतीक अनेक विभागों की झांकियां भी सजाई गई। गौरतलब है कि आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आसमान में सूरज कोहरे की आट में छिपा रहा। कोहरे के कारण विद्यार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन गणतंत्र दिवस का जश्र मनाया गया। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सीपीएस कमल गुप्ता ने कहा कि हमारा देश, देशभक्तों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत से स्वतंत्र हुआ है।

उन्होंने कहा कि उनके बलिदान का देश हमेशा ऋणी रहेगा। स्वतंत्रता के बाद हमारे देश व प्रदेश ने विकास के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। वहीं उन्होंने कहा की आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व स्तर पर पहचान दे रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से ग्लोबल वार्मिंग कम होगी। उन्होंने कहा कि 122 देशों ने माना कि सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से बिजली की कमी भी दूर होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!