Edited By Isha, Updated: 07 Feb, 2025 06:01 PM
![dead body of a youth found in syl canal in kurukshetra](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_18_12_412775551drowning-ll.jpg)
जिले से होकर गुजर रही सतलुज-यमुना लिंक नहर में युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैली गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी
कुरुक्षेत्र: जिले से होकर गुजर रही सतलुज-यमुना लिंक नहर में युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैली गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल के मॉच्युर्री में रखावा दिया है। 72 घंटे के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल अभी तक मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई है।
इससे पहले गोताखोर प्रगट सिंह ने शव को नहर से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उनको किरमिच और कैंथला के बीच एसवाईएल में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो झाड़ियों के बीच में एक शव फंसा हुआ है। उन्होंने डायल-112 पुलिस को मौके पर बुलाकर शव को उनके हवाले कर दिया।
प्रगट सिंह ने बताया कि शव करीब 3 हफ्ते पुराना लग रहा है। शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान नहीं है। इसने काला कोट, ग्रे कलर की पेंट और चैकदार कमीज डाली हुई है। पेंट में बेल्ट की जगह रस्सी डाली हुई थी। इसके गले में एक सफेद मोतियों की माला मिली है। पंजाब में कहीं से यह शव बहकर यहां तक आया होगा। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। युवक की उम्र 30-35 साल लग रही है।
अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। इसलिए थाना केयूके पुलिस 72 घंटे बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। फिलहाल पुलिस पंजाब समेत आसपास जिलों की पुलिस से शव की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से युवक की मौत की वजह सामने आएगी।