Edited By Isha, Updated: 07 Feb, 2025 01:53 PM
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana TET) हर वर्ष राज्य के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। पिछले कुछ वर्षों में, परीक्षा की तारीखें फरवरी और मार्च के बीच निर्धारितगही हैं, और
चंडीगढ: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana TET) हर वर्ष राज्य के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। पिछले कुछ वर्षों में, परीक्षा की तारीखें फरवरी और मार्च के बीच निर्धारितगही हैं, और इस बार भी परीक्षा के आयोजन को लेकर अनेक उम्मीदें जताई जा रही हैं। आइए जानते हैं कि इस बार हरियाणा टेट परीक्षा की संभावित तिथि कब हो सकती है और इस परीक्षा की तैयारी के लिए क्या महत्वपूर्ण बातें हैं।
हरियाणा टेट परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च के अंत में किया जा सकता है। पहले यह परीक्षा 8 और 9 फरवरी 2025 को आयोजित होने की चर्चा थी, लेकिन अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा का आयोजन फरवरी के आखिरी सप्ताह में या मार्च के पहले सप्ताह में हो सकता है। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की तारीखों के बारे में औपचारिक सूचना जल्दी जारी की जा सकती है, जिससे उम्मीदवारों को अंतिम तारीख का सही अंदाजा होगा।