Edited By Manisha rana, Updated: 07 Feb, 2025 07:51 AM
![big relief to haryana bjp president mohan lal baroli](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_07_49_214763695chd-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश के कसौली में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज गैंग रेप के मामले को हिमाचल पुलिस ने खारिज कर दिया है।
हरियाणा डेस्क : हिमाचल प्रदेश के कसौली में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज रेप के मामले को हिमाचल पुलिस ने खारिज कर दिया है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल को रेप केस में बड़ी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि यह मामला काफी चर्चा में था और प्रदेश में राजनीतिक हलकों में भी इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं।
बता दें कि मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर आरोप था कि उन्होंने कसौली में एक महिला के साथ गैंगरेप किया था। लेकिन अब हिमाचल पुलिस ने इस मामले को खारिज कर दिया है। इससे पहले मोहनलाल बड़ौली ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया था। उन्होंने कहा था कि आरोप झूठे हैं। इन आरोपों पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला ने कसौली की अदालत में एक आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। महिला के आवेदन पर अदालत ने पुलिस से जांच की स्थिति रिपोर्ट मांगी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने बताया कि 18 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और मामले की जांच जारी है। महिला ने कसौली के एक होटल में मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर साल 2023 में गैंगरेप का आरोप लगाया था।
इस संबंध में सोलन जिले के कसौली थाने में एफआईआर दर्ज है। हालांकि देर से एफआईआर दर्ज होने के कारण पुलिस के लिए सबूत जुटाना मुश्किल हो रहा था। सबूतों की कमी के चलते चार्जशीट दाखिल करना भी चुनौतीपूर्ण हो रहा था। इस मामले की एक चश्मदीद गवाह और पीड़िता की सहेली ने भी इन आरोपों को नकार दिया था।
हरियाणवी सिंगर ने FIR में यह जानकारी दी
रॉकी मित्तल ने FIR में पुलिस को बताया है कि मैं भाजपा का बहुत पुराना कार्यकर्ता रहा हूं और हरियाणा सरकार में बतौर चेयरमैन पब्लिसिटी के तौर पर काम कर चुका हूं। 9 सितंबर 2024 को मेरे पास फोन आया। उसमें मुझे और मोहन लाल बड़ौली (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी। जब मैंने उनको लताड़ा तो उन्होंने धमकी दी कि या तो हमसे मिल लो नहीं तो हम तुम्हें और मोहन लाल बड़ौली को झूठे केस में फंसा देंगे। वह कह रहे थे कि कि यदि मैंने उनकी मीटिंग मोहन लाल बड़ौली से नहीं करवाई तो वे मुझे भी हनीट्रैप के झूठे मुकदमे में फंसाएंगे।
रॉकी मित्तल ने कहा है कि 10 सितंबर 2024 को भी आरोपियों ने मुझे धमकी दी कि यदि मैंने उनकी बड़ौली से मीटिंग कराकर सेटिंग नहीं करवाई और पैसे नहीं दिलवाए तो मुझे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इससे पहले 1 सितंबर 2024 को अमित बिंदल ने भी मुझे ऐसी ही धमकी दी थी। इसी धमकी को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र के तहत मुझे बार-बार धमकी दी। उन्होंने घर आकर हंगामा शुरू कर दिया था, ताकि मेरी समाज में इज्जत उछाल सकें और पैसे ऐंठ सकें।
यह था मामला
13 दिसंबर को एक महिला ने हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन बड़ोली और गायक रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। उसने कसौली के एक होटल में गैंगरेप होने की बात कही थी, जिसके बाद मामला चर्चा में आया। महिला ने वर्ष 2023 में गैंगरेप की बात कही थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)