चरखी दादरी में मुठभेड़ के बाद भैंस चोर गिरोह के 5 गुर्गे काबू, दोनों तरफ से हुए 16 राउंड फायर

Edited By Manisha rana, Updated: 08 Feb, 2025 03:17 PM

5 members of buffalo thief gang arrested after encounter in charkhi dadri

दादरी, महेंद्रगढ़ और भिवानी जिले में सक्रिय भैंस चोर गिरोह की शुक्रवार देर रात दादरी पुलिस टीम के साथ कस्बा बौंद कलां के पास मुठभेड़ हो गई।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी, महेंद्रगढ़ और भिवानी जिले में सक्रिय भैंस चोर गिरोह की शुक्रवार देर रात दादरी पुलिस टीम के साथ कस्बा बौंद कलां के पास मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कुल 16 राउंड फायर हुए और पुलिस टीमों ने आरोपियों के वाहन के चारों टायर पंक्चर कर पांच लोगों को काबू कर लिया। सभी आरोपी उत्तर-प्रदेश के रहने वाले हैं और उनसे एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ दादरी सीआईए प्रभारी की तहरीर पर भिवानी सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

दादरी डीएसपी दिनेश यादव ने शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता कर पशु चोर गिरोह के पांच गुर्गाें को मुठभेड़ के बाद काबू करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दादरी जिले में पिछले करीब सवा माह से भैंस चोर गिरोह सक्रिय था। जिला पुलिस ने गिरोह की लोकेशन का पता लगाने के लिए मुखबरी नेटवर्क को एक्टिव किया, जबकि साइबर सैल की मदद भी ली। डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार रात दादरी पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर-प्रदेश निवासी भैंस चोर गिरोह दादरी की तरफ आ रहा है। इस आधार पर सीआईए, स्पेशल स्टाफ, एवीटी की दो व बौंद कलां पुलिस थाना की पांच टीमें गठित कर रोहतक रोड स्थित बौंदकलां नहर पुल पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद खेरड़ी मोड़ की तरफ से यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर की पिकअप आई और नाकाबंदी देखकर चालक वापस खेरड़ी मोड़ की तरफ पिकअप भगा ले गया। इसके बाद पुलिस टीमों ने पीछा किया तो पिकअप सवारों की तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। गनीमत रही गोली अगले शीशे में लगने के बाद भी किसी जवान को नहीं लगी। वहीं, पिकअप सवार चोर गिरोह ने अपना वाहन भिवानी की तरफ मोड़ दिया। वहीं, दादरी पुलिस ने भिवानी जिले की खरक चौकी पुलिस को इसकी जानकारी देकर नाकाबंदी कराई।

डीएसपी ने बताया कि चोर गिरोह ने खरक पुलिस चौकी की नाकाबंदी देखकर यू-टर्न लेकर फिर से वाहन रोहतक की तरफ घुमा दिया। इतना ही नहीं पीछा कर रही दादरी पुलिस टीम के दो वाहनों को पिकअप से टक्कर मारी गई। इसके चलते दोनों पुलिस वाहनों में सवार बौंदकलां एसएचओ सतबीर, पीएसआई विशाल और हेड कांस्टेबल रोहित घायल हो गए। दादरी पुलिस टीमों ने फायर कर आरोपियों की पिकअप के चारों टायर पंक्चर कर दिए। इसके बाद उसमें सवार उत्तर-प्रदेश के बुलंदशहर के गांव बरतौली निवासी राजू,रिहान, पेटू, बाबा और आशान को काबू कर लिया गया। दादरी सीआईए थाना प्रभारी कप्तान सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ भिवानी सदर थाने में केस दर्ज हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!