Edited By Manisha rana, Updated: 08 Feb, 2025 09:02 AM
![these employees of haryana are having a great time](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_12_36_170305258pension-ll.jpg)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में कैबिनेट बैठक की थी जिसमें अहम फैसला लिया गया है। जिसके तहत उन पूर्व कर्मचारियों को पेंशन और मानदेय प्रदान किया जाएगा जिनके विभागों का विलय किया गया है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में कैबिनेट बैठक की थी जिसमें अहम फैसला लिया गया है। जिसके तहत उन पूर्व कर्मचारियों को पेंशन और मानदेय प्रदान किया जाएगा जिनके विभागों का विलय किया गया है।
बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों को 6,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का मासिक मानदेय मिलेगा, जो उनकी सेवा अवधि और योगदान के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। सीएम ने बताया कि यह निर्णय कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
इसके तहत एचएसएमआईटीसी, कॉन्फेड, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड और अन्य मर्ज किए गए विभागों के कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)