Edited By Manisha rana, Updated: 08 Feb, 2025 01:42 PM
कैथल जिले के गांव फर्श माजरा में दर्दनाक हादसा हो गया यहां दो वर्षीय मासूम हरमन की जान चली गई।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले के गांव फर्श माजरा में दर्दनाक हादसा हो गया यहां दो वर्षीय मासूम हरमन की जान चली गई। वह खेलते-खेलते उबलते पानी से भरे पतीले पर गिर गया, जिससे उसका पूरा शरीर झुलस गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि हरमन अपनी बहन के साथ खेल रहा था। खेलते हुए वह अचानक बहन के कंधों पर चढ़ गया और संतुलन बिगड़ने से अंगीठी पर रखे गर्म पानी के पतीले में गिर पड़ा। खौलता पानी उसके चेहरे और शरीर पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन तुरंत उसे नागरिक अस्पताल कैथल लेकर गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और फिर चंडीगढ़ के अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हरमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बताया कि हरमन 15 साल बाद हुआ था। इससे पहले उनका एक बेटा और खो चुका था। हरमन 4 बहनों का इकलौता भाई था। परिवार मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करता है, ऐसे में इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव में इस हादसे से मातम पसरा है। ग्रामीणों की आंखें नम रहीं। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)