Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Shivam, Updated: 17 Aug, 2019 11:59 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 17 august

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

हरियाणा कांग्रेस में भूचाल आने की भरपूर संभावना, हुड्डा के बैनर से गायब हुए दो शख्स
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कल होने वाली रैली में जो कुछ भी फैसला लेंगे वह कांग्रेस के लिए भूचाल साबित हो सकता है। क्योंकि रैली स्थल पर जो गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि महापरिवर्तन रैली में भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा नई पार्टी का ऐलान सौ फीसदी संभावित है। रोहतक के मेला ग्राउंड में होने वाली हुड्डा की महापरिवर्तन रैली...
 

मंत्री विज ने हुड्डा पर कसे अटपटे तंज, महा परिवर्तन रैली को बताया तमाशा
कल यानि रविवार को रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा परिवर्तन रैली करने जा रहे हैं। इस रैली को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हुड्डा कांग्रेस से अलग नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। जिनपर भाजपा सरकार के मंत्री अनिल विज ने तीखा हमला बोला है। विज ने कहा पार्टी बदलने से आदमी नहीं बदलता ये वही हुड्डा रहेगा, जिस पर भ्रष्टाचार के केस हैं और जिसने जेल में जाना है। 
 

हरियाणा में चल रहा 'दूध पियो चैलेंज', बुजुर्ग ने गटका बाल्टी भरके दूध, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चैलेंज सामने आ ही जाता है और काफी वायरल हो जाता है। कुछ दिन पहले की-की चैलेंज आया, जिसकी वीडियो बनाकर काफी लोगों ने सोशल प्लेटफाम्र्स पर अपलोड की और सुर्खियां बटोरी। इसके बाद ही बॉटलकैप ओपन चैलेंज भी काफी वायरल हुआ जिसमें बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज ने भी अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली। वहीं...
 

शाह के बाद अब पीएम मोदी आएंगे हरियाणा, इस दिन रोहतक में करेंगे जनता को संबोधित
 
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है, यहां बड़े से बड़े नेताओं मंत्रियों का सहारा लिया जा रहा है। जहां 16 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने जींद जिले में आयोजित आस्था रैली में पहुंच कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया, वहीं अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हरियाणा आएंगे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, सीएम मनोहर की जन आशीर्वाद...
 

'खेल रत्न' के लिए नामित हुए बजरंग पुनिया, मां बोली- मुझे अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व
 
एशिया और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी पहलवान बजरंग पूनिया को शुक्रवार को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया। उनके नाम पर फैसला 12 सदस्यीय चयन समिति ने दो दिवसीय बैठक के शुरूआती दिन में लिया। पैनल में बाईचुंग भूटिया और एम सी मेरीकाम भी शामिल हैं।
 

हरियाणा में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन इलाकों तेज बारिश के आसार
हरियाणा में मानसून की सक्रियता और गहरी हो सकती है। शनिवार और रविवार को भी राज्य के अधिकांश जिलों में बादल गहरा सकते हैं। जबकि कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है जिसे देखते हुए आईएमडी की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरियाण के सभी इलाको में तेज बारिश के आसार लग रहे है।
 

दुबई में धरा गया गैंगस्टर कौशल, कांग्रेसी नेता विकास चौधरी की हत्या का है मास्टरमाइंड
हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में अपना खौफ बरकरार रखने वाला कुख्यात गैंगस्टर कौशल दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। हरियाणा के बहुचर्चित कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता भी मोस्टवांटेड गैंगस्टर कौशल है। कौशल पर हरियाणा पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया। जिसके खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों में...
 

डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या मामले में हुए सनसनीखेज खुलासे, हैरान कर देंगे तथ्य
फरीदाबाद में 14 अगस्त को घटित डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस खुलासे में जो तथ्य सामने आए हैं वह हैरान कर देने वाले हैं। मामले के मुख्य आरोपी एसएचओ अब्दुल सईद की रिमांड के दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी एसएचओ ने डीसीपी विक्रम कपूर पर उसके भांजे को एक हत्या के मामले से बाहर करने का...
 

बदहाली के आंसू रो रहा है ये स्कूल, मौत के साए में पढऩे को मजबूर छात्र
 
एक तरफ जहां सरकार यह आह्वान करती है कि हर इंसान शिक्षित हो, वहीं प्रदेश में कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जहां शिक्षा का मंदिर अपनी बदहाली का रोना रो रहा है। ऐसा ही एक स्कूल गोहाना के गांव खानपुर में स्थित है। यह राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिछले 2 साल से बदहाली में पड़ा हुआ है। कई बार अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन अधिकारी अपनी नींद से जागना ही नहीं चाहते।
 

हत्या या आत्महत्या! फंदे पर लटकती मिली मैथ टीचर की डेड बॉडी
सोनीपत के आनंद कॉलोनी में बिजली निगम के एसडीओ की प्राध्यापिका पत्नी का शव उनके घर मे फंदे पर लटका मिला है। मृतका के पिता ने बेटी की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!