Edited By Isha, Updated: 17 Aug, 2019 04:18 PM

हरियाणा में मानसून की सक्रियता और गहरी हो सकती है. शनिवार और रविवार को भी राज्य के अधिकांश जिलों में बादल गहरा सकते हैं। जबकि कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है। इसी को देखते हुए आईएमडी
डेस्क: हरियाणा में मानसून की सक्रियता और गहरी हो सकती है। शनिवार और रविवार को भी राज्य के अधिकांश जिलों में बादल गहरा सकते हैं। जबकि कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है जिसे देखते हुए आईएमडी की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरियाण के सभी इलाको में तेज बारिश के आसार लग रहे है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सीजन के ढाई माह बीतने के बाद भी हरियाणा में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि दो दिनों की बारिश से कुछ हद तक कमी की भरपाई हो सकती है। बीते 24 घंटे में रोहतक में 47 एमएम बारिश हुई है, फिर भी सामान्य बारिश तभी मानी जाएगी जब जिले में 63 प्रतिशत और बारिश होगी।
मौसम विभाग ने बरसात में बाहर निकलने के लिये सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है, सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 2.4 एमएम बरसात हुई है। अब तक हरियाणा में पांच जिलों में सामान्य से अधिक बरसात हुई है, जबकि शेष जिलों में सामान्य से कम बरसात हुई है।