Edited By Shivam, Updated: 17 Aug, 2019 05:22 PM
कल यानि रविवार को रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा परिवर्तन रैली करने जा रहे हैं। इस रैली को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हुड्डा कांग्रेस से अलग नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। जिनपर भाजपा सरकार के मंत्री अनिल विज ने तीखा हमला बोला...
अंबाला(अमन कपूर): कल यानि रविवार को रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा परिवर्तन रैली करने जा रहे हैं। इस रैली को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हुड्डा कांग्रेस से अलग नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। जिनपर भाजपा सरकार के मंत्री अनिल विज ने तीखा हमला बोला है। विज ने कहा पार्टी बदलने से आदमी नहीं बदलता ये वही हुड्डा रहेगा, जिस पर भ्रष्टाचार के केस हैं और जिसने जेल में जाना है।
विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि हुड्डा का यह हाल है कि सहा भी न जाए और रहा भी न जाए,क्योंकि हुड्डा न पार्टी छोड़ सकते हैं न पार्टी में रह सकते हैं। विज ने हुड्डा की कल होने वाली रैली को तमाशा करार देते हुए कहा कि हुडा बीते पांच साल में कई तमाशे कर चुका है, लेकिन पार्टी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। विज से जब हुड्डा द्वारा अपनी पार्टी बनाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने से आदमी नहीं बदल सकता, इसपर भ्रष्टाचार के केस दर्ज हैं, ये वही हुड्डा रहेगा जिसने जेल में जाना है।