लाखों की हैरोइन व शराब बरामद

Edited By Isha, Updated: 22 Jul, 2019 01:04 PM

millions of heroin and alcohol recovered

पुलिस ने जिलेभर में बीतीरात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने शहर सिरसा, सदर सिरसा, सिविल लाइन थाना, ङ्क्षडग इत्यादि अनेक क्षेत्रों में जाकर पुलिस अधिकारियों

सिरसा(का.प्र.): पुलिस ने जिलेभर में बीतीरात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने शहर सिरसा, सदर सिरसा, सिविल लाइन थाना, ङ्क्षडग इत्यादि अनेक क्षेत्रों में जाकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को जांचा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नाइट डोमिनेशन के दौरान तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे इस सर्च अभियान के दौरान जिले के अंदर तथा बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों को बारीकी से चैक करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें। उन्होंने कहा कि जिला की सीमा के साथ लगते सीमावर्ती राज्यों पंजाब एवं राजस्थान सीमा पर स्थापित किए गए नाकों पर पूरी सतर्कता व चौकसी बरती जाए। अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला के सभी डी.एस.पी, एस.एच.ओ. व चौकी प्रभारी के अतिरिक्त भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भाग लेकर सैंकड़ों वाहनों व व्यक्तियों को जांचा। 

नारकोटिक्स सैल पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान 2 युवकों को काबू कर उनके कब्जा से 40 ग्राम हैरोइन बरामद की। पकड़े गए युवकों की पहचान सतीश पुत्र गोरीशंकर निवासी जनकल्याण कालोनी व हरप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी शमशाबाद पट्टी सिरसा के रूप में हुई है। नारकोटिक्स सैल प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक महेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने दोनों युवकों को 40 ग्राम हैरोइन के साथ शहर के केलनिया रोड क्षेत्र से काबू किया। एक अन्य घटना में कालांवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार लीलूराम पुत्र हरीचंद निवासी वार्ड नंबर 10 मंडी कालांवाली को गश्त के दौरान 7 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया। कालांवाली थाना के सहायक उप-निरीक्षक पूनम चंद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी को मंडी कालांवाली क्षेत्र से काबू किया। 

वहीं, जिला की सी.आई.ए. सिरसा पुलिस ने एक ट्रक को जब्त कर उसमें भरी हुई 500 पेटी देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों राजकुमार पुत्र रामस्वरूप व मिथुन पुत्र रामप्रकाश निवासियान अबोहर पंजाब को गांव पीपली क्षेत्र से काबू किया। शराब तस्करी के लिए कालांवाली से पंजाब के अबोहर क्षेत्र में ले जाई जा रही थी।  अभियान के दौरान एक अन्य मामले में कालांवाली थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान मारुति कार में लदी 40 पेटी देसी शराब बरामद कर आरोपी अजायब सिंह पुत्र हमीर सिंह निवासी ज्ञाना पंजाब को मौके से काबू कर लिया। कालांवाली थाना की एक पुलिस टीम ने आरोपी अजायब सिंह को शराब के साथ गांव तख्तमल क्षेत्र से काबू किया। शराब तख्तमल से पंजाब में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!