Edited By Shivam, Updated: 10 Sep, 2019 03:28 PM

रानियां क्षेत्र में आपराधिक व चोरी की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पे हाथ रखकर सोया हुआ है। गांव ङ्क्षगदडा में दिन-दिहाड़े चोरों ने करीब 10 लाख का सोना, चांदी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
रानियां (विर्क/सतनाम/दीपक): रानियां क्षेत्र में आपराधिक व चोरी की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पे हाथ रखकर सोया हुआ है। गांव ङ्क्षगदडा में दिन-दिहाड़े चोरों ने करीब 10 लाख का सोना, चांदी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दोपहर के समय उग्रसैन पुत्र गंगा जल गांव गिदडा जो कि अपने चचेरे भाई रोहताश के घर गांव में ही रस्म पगड़ी में परिवार सहित गया हुआ था।
रस्म पगड़ी के उपरांत जब उग्रसैन घर आया तो घर पर लगा ताला व सामान वाली अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। जिसके पश्चात उन्होंने देखा तो घर में सोना, चांदी व नकदी गायब थी। घर में पडी 4 सोने की चूडिय़ां, एक नथ, 2 झुमका, मंगलसूत्र, कड़ा, चेन, एक टिका, एक लेडिज हार जो कि सोने का करीब 25 तोले सोने के आभूषण व चांदी की पाजेब, बच्चों के कड़े सहित 20 तोले चांदी के आभूषण गायब मिले। वहीं, घर में पड़ी 20 हजार की नकदी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके पश्चात मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की ओर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया।