विदेश से लौटा युवक क्वारंटाइन तोड़ कर पहुंचा नागरिक अस्पताल, पुलिस ने किया काबू

Edited By Isha, Updated: 29 Mar, 2020 03:27 PM

youth returned from abroad broke quarantine and reached civilian hospital

सदर थाने के अंतर्गत पडऩे वाले एक गांव का युवक जोकि 20 मार्च को आस्ट्रेलिया से वापिस गांव आया था, जिसे पुलिस ने 14 दिनों के लिए घर पर....

नरवाना (राजीव) : सदर थाने के अंतर्गत पडऩे वाले एक गांव का युवक जोकि 20 मार्च को आस्ट्रेलिया से वापिस गांव आया था, जिसे पुलिस ने 14 दिनों के लिए घर पर ही क्वारंटाइन कर आइसोलेशन पर रखा था, शनिवार को अचानक क्वारेंटाइन तोड़कर घर से निकल कर नागरिक अस्पताल पहुंच गया। इस युवक के हाथ पर स्टैंप देखकर अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ कर पहले सिंगला धर्मशाला में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में छोड़ा और बाद में पुलिस उस युवक को वापिस गांव में उसके घर छोड़ कर आई और उसे क्वारेंटाइन कर परिजन को सख्त निर्देश दिए कि युवक क्वारेंटाइन पीरियड खत्म होने तक घर से बाहर न निकले। एस.एम.ओ. नरवाना डा. देवेंद्र बिंदलिश ने बताया कि युवक की जांच की गई है उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और युवक इस समय पूरी तरह स्वस्थ है लेकिन क्योंकि वह 20 मार्च को ही आस्ट्रेलिया से लौटा है इसलिए उसका घर में ही रहना अत्यंत आवश्यक है इसलिए मौके पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस उसे अपने साथ वापिस ले गई।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!