Edited By Updated: 13 Jan, 2016 08:38 AM

इंटरनैट के जरिए एल.ई.डी. का व्यवसाय करने वाले शहर के एक व्यक्ति की कारोबारी वैबसाइट एक इस्लामिक आतंकी संगठन ने हैक कर ली है। इसके संदर्भ में पुलिस में शिकायत दी गई है।
रोहतक: इंटरनैट के जरिए एल.ई.डी. का व्यवसाय करने वाले शहर के एक व्यक्ति की कारोबारी वैबसाइट एक इस्लामिक आतंकी संगठन ने हैक कर ली है। इसके संदर्भ में पुलिस में शिकायत दी गई है। मामला दर्ज कर पुलिस ने साइबर सैल की मदद से जांच शुरू कर दी है। सैक्टर-14 में रहने वाले बदलूराम मलिक ने पुलिस को शिकायत दी कि वह एल.ई.डी. का व्यवसाय करता है। इसके लिए एल.यू.एम.एस. इंडिया डॉट कॉम के नाम से वैबसाइट बनाई हुई है।
इस वैबसाइट के जरिए ग्राहक कम्पनी का उत्पाद, स्कीम व अन्य जानकारी लेकर ऑनलाइन ऑर्डर देते हैं। उसका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उसका सारा काम ठप्प पड़ा है। इसकी वजह वैबसाइट का हैक होना है। इस बारे में उसे सबसे पहले 9 जनवरी को पता लगा। एक ग्राहक ने ऑर्डर देने के लिए वैबसाइट लॉगइन की तो उस पर कम्पनी के बारे में जानकारी की बजाय साइट हैक होने का मैसेज नजर आया जो उर्दू व अंग्रेजी में लिखा है।
हैकर्स ने साइट हैक किए जाने की जानकारी अपने बहादुरी भरे संदेश के साथ दी है और इस्लामिक स्टेट के फैलाव और जेहाद संबंधी अपना संदेश भी मेन पेज पर दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि वैबसाइट हैक होने की शिकायत दर्ज की गई है और साइबर सैल की मदद से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।