Edited By Updated: 07 Apr, 2016 11:50 AM

शहर के बहादुरगढ़ कस्बे के छोटूराम नगर स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट की सी.सी.टी.वी फुटेज सामने आई है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज): शहर के बहादुरगढ़ कस्बे के छोटूराम नगर स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट की सी.सी.टी.वी फुटेज सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार सी.सी.टी.वी फुटेज में साफ-साफ देखा जा सकता है कि हथियार बंद बदमाशों द्वारा कैसे आसानी से ढ़ाई लाख रुपए लूट लिए गए। ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक की लुटेरों से हाथापाई भी हुई लेकिन पिस्तौल का बट मारकर लुटेरों ने उसे घायल कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए।
पीड़ित दीप नारायण ने बताया कि सोमवार की रात को 2 नकाबपोश बदमाश उसकी दुकान में घुसे और पिस्तौल दिखाते हुए पैसे देने की मांग की, जब उसने कहा कि पैसे नहीं है तो एक ने जबरदस्ती गल्ले से पैसे निकाल लिए। इसी दौरान दूसरे लुटेरे से उसकी हाथापाई भी हुई लेकिन लुटेरे उसे घायल कर फरार हो गए।
पीड़ित का कहना है कि लुटेरों की संख्या 4 थी, जिनमें से 2 दुकान के अंदर आए और 2 बाहर मोटरसाइकिल पर बाहर ही खड़े रहे। दुकानदार और लुटेरों के बीच हाथापाई के दौरान पिस्तौल से गोलियों से भरी मैगजीन भी मौके पर गिर गई थी जिसे पीड़ित ने पुलिस को सौंप दिया है।
वहीं, पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र से मिली सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उनको पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में एफ.आई.आर भी दर्ज कर ली है।