Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Jul, 2025 09:24 AM

जुलाना क्षेत्र के पौली गांव के पास 7 जुलाई को ज्वैलर्स के साथ हुई मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताय कि लूट की वारदात की साजिश में दुकान पर काम करने वाला कारीगर और ज्वैलर्स के जानकार ही शामिल हैं।
जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना क्षेत्र के पौली गांव के पास 7 जुलाई को ज्वैलर्स के साथ हुई मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताय कि लूट की वारदात की साजिश में दुकान पर काम करने वाला कारीगर और ज्वैलर्स के जानकार ही शामिल हैं। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि लूटे गहनों बरामद किया जा सके।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पुछताछ की गई है तो उन्होंने बताया कि इस वारदात में दुकान में काम करने वाला कारीगर और दो दुकानदार के परिचित भी साजिश में शामिल हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा। पुलिस ने जुलाना निवासी हरिओम उर्फ रवि, सुमित व बुढ़ा खेड़ा गांव निवासी जतिन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। लूट में एक अन्य आरोपी अभी फरार है।
पिस्तौल के बल पर की थी लूट
बता दें कि 7 जुलाई को जींद के विकास नगर निवासी ज्वैलर्स अनिल रोहतक की सर्राफा मार्केट से 5 किलोग्राम चांदी और आधा किलोग्राम सोने के आभूषण लेकेर जींद की ओर जा रहा था, जब वह पौली गांव के पास पहुंचा तो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उससे सोने व चांदी के आभूषण छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)