Edited By Isha, Updated: 03 Sep, 2024 10:18 AM
शहर स्थित निजी स्कूल एसडी विद्या मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, आग 8 वी कक्षा के क्लासरूम में लगी थी। क्लासरूम में पंखा चलने की वजह से आग पर्दे में जा लगी। हालांकि जिस वक्त क्लासरूम
पानीपत (सचिन): शहर स्थित निजी स्कूल एसडी विद्या मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, आग 8 वी कक्षा के क्लासरूम में लगी थी। क्लासरूम में पंखा चलने की वजह से आग पर्दे में जा लगी। हालांकि जिस वक्त क्लासरूम में आग लगी उस वक्त क्लासरूम में बच्चे नहीं थे । स्कूल में लगे फायर सिस्टम से करीब 10 से 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया।
प्रिंसिपल ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सारे बच्चे सुरक्षित हैं। हम कल तक सारी चीज व्यवस्थित कर लेंगे, किसी भी मां-बाप और बच्चे को घबराने की जरूरत नहीं है।