Haryana Lok Sabha Election LIVE: हरियाणा में छठे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त, उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

Edited By Manisha rana, Updated: 25 May, 2024 07:18 PM

haryana lok sabha election live

हरियाणा में छठे चरण की 10 लोकसभा सीटों व करनाल उपचुनाव की एक सीट पर मतदान समाप्त हो गया है। अब उम्मीदवारों की किस्मत ईबीएम में कैद हो गई। पोलिंग बूथों के गेट बंद कर दिए गए हैं। हालांकि जो वोटर​ लाइनों में लगे हैं, उन्हें मतदान का मौका मिलेगा।

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में छठे चरण की 10 लोकसभा सीटों व करनाल उपचुनाव की एक सीट पर मतदान समाप्त हो गया है। अब उम्मीदवारों की किस्मत ईबीएम में कैद हो गई। पोलिंग बूथों के गेट बंद कर दिए गए हैं। हालांकि जो वोटर​ लाइनों में लगे हैं, उन्हें मतदान का मौका मिलेगा। बता दें कि दो करोड़ 76 हजार 768 मतदाता 223 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। प्रदेश के 20,031 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

PunjabKesari

महिला ने लगाए बोगस वोट डलवाने के आरोप

कैथल के पाडला रोड स्थित विवेकानंद स्कूल के बूथ नंबर 190 में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक महिला का कोई बोगस वोट डालकर चला गया। दरअसल मामला यह था कि जब सुमन गोयल नाम की एक महिला वोट डालने के लिए आई तो वहां के पोलिंग ऑफिसर ने कहा कि आपकी वोट पहले डल चुकी है। जब महिला व उसके पति ने हंगामा किया तो कर्मचारियों ने इसकी जिम्मेवारी सीधे तौर पर वहां बैठे राजनैतिक बूथ के एजेंट पर झाड़ दी। उन्होंने कहा कि वोटर की पहचान करने के लिए इनको कहा था और इन्होंने किसकी वोट डलवाई है। जब हंगामा ज्यादा बढ़ा तो फिर महिला की टेंडर वोट डलवाई गई है।
 
किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने डाला वोट 

PunjabKesari

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

चौधरी बीरेंद्र सिंह व निवर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह ने परिवार सहित अपने पैतृक गांव डूमरखां कलां में मतदान किया

PunjabKesari

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में मतदान किया

PunjabKesari

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान व अर्जुन अवॉर्डी दीपक हुड्डा ने वोटिंग की

PunjabKesari

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

PunjabKesari

बुजुर्ग महिला ने कहा- पार्टी बूथ एजेंट ने जबरदस्ती दबवाया कमल का बटन 

कुरुक्षेत्र में गांव मिर्जापुर के बूथ नंबर 157 में वोट डालने पहुंची 87 वर्षीय नारायणी देवी ने कहा कि उसने झाड़ू को वोट डालना था, जबकि पोलिंग बूथ पर बैठे पार्टी बूथ एजेंट ने जबरदस्ती कमल का बटन दबवाया। इस पर आप हरियाणा ने एक्स हैंडल पर डाला कि चुनाव में छल कपट करना भाजपा की आदत बन गई है। 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

रोहतक से उम्मीदवार डॉ अरविंद शर्मा ने किया मतदान


PunjabKesari
-------------------------------------------------------------------

पिता भूपेंद्र हुड्डा व बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने डाला वोट

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष नेता भूपेंद्र हुड्डा ने बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने मतदान किया।  

PunjabKesari


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अभय चौटाला ने सिरसा के चौटाला गांव में किया मतदान

PunjabKesari
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अनुराग ढांडा ने डाला वोट 

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने परिवार सहित लाइन में लगकर वोट डाला। ढांडा ने रोहतक में गवर्नमेंट हाई स्कूल सुखपुरा के बूथ नंबर 20 पर वोट डाला। उन्होंने सभी हरियाणा वासियों से वोट डालने की अपील की। अनुराग ढांडा ने कहा कि बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार और महिलाओं के अपमान का बदला वोट से लें। 

PunjabKesari

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने पैतृक गांव नन्यौला में किया मतदान

PunjabKesari

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अनिल विज ने डाला वोट

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल ने शास्त्री कॉलोनी में बूथ नंबर 125 में जाकर वोट डाला। 
PunjabKesari

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

PunjabKesari

इस बीच ईवीएम को लेकर कई जगह मतदाताओं को वोट देने में परेशानी हो रही है। जिसमें नारनौंद, पानीपत और आदमपुर में ईवीएम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नारनौंद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बूथ नंबर 104 पर EVM मशीन खराब हो गई है। जिसके कारण मतदान रुक गया है। वोटर सुबह 7 बजे से लाइन में लगे हैं। 8 बजे तक इवीएम सही नहीं हुई। इसके बाद इंजीनियरों ने बूथ पर पहुंच कर ईवीएम को सही किया, तब जाकर मतदान शुरु हुआ।  
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान 

PunjabKesari

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बंतो कटारिया ने डाला वोट

अम्बाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने मतदान कर दिया है।

PunjabKesari

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नैना चौटाला ने रणजीत चौटाला के छुए पैर 

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए 6वें चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच जेजेपी प्रमुख अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हिसार प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला, युवा नेता दिग्विजय चौटाला व परिवार के अन्य सदस्यों सिरसा के बाल भवन स्थित मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग किया। हिसार से जेजेपी की उम्मीदवार नैना चौटाला ने बीजेपी उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि वे मेरे चाचा ससुर हैं। हरियाणा की संस्कृति के मुताबिक अपनों से बड़ों का चरण स्पर्श करना चाहिए। हमने बहुत मेहनत की है। जनता बदलाव का मन बना चुकी है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने परिवार सहित डाला वोट

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने अपने परिवार सहित सिरसा के बाल भवन में बने बूथ पर वोट डाला। मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के साथ उनकी धर्मपत्नी इंदिरा सिहाग, पोती गायत्री चौटाला भी वोट डालने के लिए पहुंची थी।

PunjabKesari

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दुष्यंत चौटाला ने परिवार सहित डाला वोट

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने परिवार सहित वोट डाल दिया है। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। हरियाणा वासी मतदान जरूर करें। 

PunjabKesari

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पत्नी के साथ डाला वोट।  

PunjabKesari


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कुलदीप बिश्नोई ने पत्नी व बेटे के साथ डाला वोट

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई और विधायक रेणुका बिश्नोई ने आदमपुर मंडी स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात की।

PunjabKesari


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

भिवानी महेंद्रगढ़ से लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने डाला वोट 

शहर में आज सुबह 7 बजे मतदान होते ही शहर व गाँवों के लोगों में वोट डालने के लिए काफी उत्साह देखा गया। भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सांसद धर्मवीर सिंह ने सुबह 7 : बजकर 11 मिनट पर अपने परिवार के साथ वोट डाला है। सांसद धर्मवीर ने भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों, बहन बेटियों, माताओं, युवाओं और बुजुर्गों से अपील है कि 100% मतदान करें। गर्मी को देखते हुए घर नहीं रहना, आपका वोट आपकी ताकत और अधिकार है, इसलिए वोट डालने के लिए अपना कीमती समय जरूर दें और  पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपना वोट डालें। 

PunjabKesari

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डाल दिया है। गौर रहे कि करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार खट्टर का मुकाबला हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा से है, जबकि करनाल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपचुनाव लड़ रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।

PunjabKesari

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने डाला वोट 

राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने बीडीपीओ कार्यालय में 49 नंबर बूथ पर अपना वोट डाला। कृष्ण लाल पवार ने मतदाताओं से अपील की कि सभी अपना वोट डालें और मनोहर लाल खट्टर को जीत दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक दृष्टि से देश 15वें नंबर से 5वे नंबर पर आ चुका है और मोदी जी का विजन है कि इसे 3 नंबर पर लेकर आएंगे। पवार ने कहा कि हम हरियाणा की 10 लोकसभा और एक विधानसभा जीतने का काम करेंगे। वहीं भाजपा ने 370 और एनडीए के 400 पार का जो नारा दिया है उसे भी सफल करेंगे।

PunjabKesari


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!