श्यामलाल कश्यप बने हरियाणा कश्यप राजपूत के प्रधान

Edited By Manisha rana, Updated: 28 Apr, 2025 09:03 AM

shyamlal kashyap became the head of haryana kashyap rajput

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रजि की हल्का स्तरीय एक मीटिंग का आयोजन हरी सिंह हलवाई के बेन्कट में किया गया।

इंद्री (मैनपाल कश्यप) : हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रजि की हल्का स्तरीय एक मीटिंग का आयोजन हरी सिंह हलवाई के बेन्कट में किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के चैयरमैन रामकुमार कश्यप की देखरेख में हुई। इस मीटिंग में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह कश्यप ने शिरकत की। सभा के पदाधिकारियों ने इंद्री पहुंचने पर उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस मीटिंग में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह कश्यप ने इंद्री विधान सभा की कार्यकरणी गठित की, जिसमें सर्वसम्मति से हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का श्यामलाल कश्यप बीड रैतखाना को हल्का प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान कूड़ा राम कश्यप चौगावा, उपप्रधान हरिसिंह कश्यप, उपप्रधान मैमपाल कश्यप करतापुर, उपप्रधान जोगिन्दर कश्यप बुटान खेड़ी, महासचिव मैनपाल कश्यप, सहसचिव जयदेव कश्यप, खजांची राजबीर पंजोखरा, संरक्षक रामचन्द्र कश्यप कलरी, ऑडिटर रामेश्वरदास कश्यप, मिडिया प्रभारी नीरू कश्यप, प्रचार मंत्री हरिकिशन को बनाया गया।

इस अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रजि के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह कश्यप, उपप्रधान दरयाव सिंह, चैयरमैन रामकुमार कश्यप, महामंत्री जगदीश कश्यप, जिला अध्यक्ष रामदिया ने सभी कार्यकारणी को बधाई दी। नवनियुक्त हल्का प्रधान श्यामलाल कश्यप ने कहा कि जो मुझे हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की तरफ से जो जिम्मेवारी सौंपी गई, मैं उसे बखूबी से निभाउंगा। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रजि के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह कश्यप, उपप्रधान दरयाव सिंह, चैयरमैन रामकुमार कश्यप, महामंत्री जगदीश कश्यप, जिला अध्यक्ष रामदिया, कुन्दन कश्यप, लख्मी चन्द पानीपत, धर्मबीर मास्टर, डॉ नवजोत कश्यप, मूलचन्द, इन्द्राज, प्रेमवती कश्यप पानीपत आदि काफी संख्या में कश्यप समाज के लोग मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!