लॉकडाऊन : सरकारी आदेश की अनदेखी कर बाहर घूम रहे थे आरोपी, गिरफ्तार

Edited By Isha, Updated: 01 Apr, 2020 01:48 PM

lockdown accused roaming outside ignoring government order arrested

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे लॉकडाऊन के सरकारी आदेशों की अनदेखी करके बाहर घूमने के 3 अलग-अलग मामलों में सोमवार को पुलिस .....

कैथल (सुखविंद्र) : कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे लॉकडाऊन के सरकारी आदेशों की अनदेखी करके बाहर घूमने के 3 अलग-अलग मामलों में सोमवार को पुलिस द्वारा 8 आरोपी काबू किए गए हैं, जिनके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एस.पी. शशांक कुमार सावन ने लोगों को सचेत किया कि वे लॉकडाऊन के सरकारी आदेशों की पालना करके जागरूकता का परिचय दें अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

थाना गुहला के हैडकांस्टेबल राकेश कुमार, एच.सी. रमेश कुमार, हवलदार शिवकुमार तथा सिपाही महेंद्र सिंह की टीम लॉकडाऊन कानून-व्यवस्था ड्यूटी के लिए खुशहाल माजरा सड़क से डेरा भाग सिंह पहुंची। जहां उन्होंने एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत टावर वाली गली डेरा भाग सिंह के सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित होकर सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे 5 आरोपी काबू कर लिए। जिनकी पहचान बलजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह तथा मनविंद्र सिंह सभी निवासी वार्ड-15 डेरा भाग सिंह के रुप में हुई।

थाना गुहला में धारा 188, 269 तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस के हवलदार जसवीर सिंह, एच.सी. सुरेश कुमार तथा सिपाही शुभम कुमार की टीम लॉकडाऊन कानून-व्यवस्था ड्यूटी दौरान रात्रिकालीन गश्त करते हुए हुडा सैक्टर 20 मार्कीट कैथल पहुंचे। पुलिस द्वारा वहां से एक बगैर नंबर की बुलेट बाइक पर सवार होकर बेवजह घूम रहे आरोपी विकास निवासी डिफैंस कालोनी तथा प्रतीक निवासी फ्रैंड्स कालोनी कैथल को काबू करके बुलेट बाइक को जब्त कर लिया गया। 

थाना सिविल लाइन में धारा 188, 505(1)बी तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। तीसरे मामले में थाना पूंडरी पुलिस के हैडकांस्टेबल सुनील कुमार, एच.सी. राजेंद्र तथा एस.पी.ओ. नसीब की टीम कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सायंकालीन गश्त करते हुए गांव हाबड़ी से सिरसल की तरफ जा रही थी। हाबड़ी नहर पुल के नजदीक उन्हें कई लड़के खड़े दिखाई दिए, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, जिनमें से एक युवक सुरेश निवासी बरसाना को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 16 बोतल ठेका शराब देसी बरामद हुई, जिसने पूछताछ के दौरान कबूला कि वह नहर पुल पर लोगों को शराब बेच रहा था। थाना पूंडरी में धारा 188 व आबकारी अधिनियम की धारा 61 तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!