आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी बनी मिसाल, दे रही है करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 May, 2025 04:23 PM

chandigarh university has become example for economically weak students

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हर गुजरते दिन के साथ नई ऊंचाइयों को छू रही है और हाल ही क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2025 में यूनिवर्सिटी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में उच्च शिक्षा के शीर्ष संस्थानों के बीच अपनी...

कैथल : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हर गुजरते दिन के साथ नई ऊंचाइयों को छू रही है और हाल ही क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2025 में यूनिवर्सिटी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में उच्च शिक्षा के शीर्ष संस्थानों के बीच अपनी स्थिति को मजबूत किया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए CUCET 2025 के माध्यम से 210 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। CUCET एक अग्रणी पहल है, जिसके जरिए छात्र 100% तक छात्रवृत्ति प्राप्त कर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकते हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली ने 2012 से अब तक 1.30 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की है, जिनमें से 53,145 छात्र केवल पिछले 5 वर्षों में लाभान्वित हुए हैं। इनमें भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों सहित विदेशी छात्र भी शामिल हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले हरियाणा के कुल 7250 छात्रों में से, 1160 छात्रों को 2023-24 शैक्षणिक सत्र के दौरान छात्रवृत्ति मिली है

“ इस की जानकारी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रोफेसर (डॉ) आरएस बावा ने हरियाणा के कैथल में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।प्रो. बावा के बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने साल 2025 में स्कॉलरशिप के लिए कुल 210 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसमें से 170 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के मोहाली, जबकि 40 करोड़ रुपये चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के लखनऊ कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्र चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (https://www.cuchd.in/scholarship/) पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

PunjabKesari

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की वैश्विक रैंकिंग में लगातार प्रगति पर जानकारी साझा करते हुए प्रो. बावा ने कहा, "उद्योग के लिए कुशल और प्रतिभाशाली कार्यबल तैयार करने की प्रतिबद्धता के चलते सीयू ने घरेलू और वैश्विक शिक्षा जगत में उल्लेखनीय पहचान बनाई है। जिसका प्रमाण क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2025 और अन्य वार्षिक रैंकिंग्स है। अपनी स्थापना के सिर्फ 12 वर्षों में सीयू ने खुद को एक अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित किया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में, जिसमें 104 विदेशी स्थानों पर 1,500 संस्थानों में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी शामिल थी, में सीयू ने शानदार प्रदर्शन किया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में भारत के शीर्ष 20 यूनिवर्सिटियों में स्थान दिया गया है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्लेसमेंट जानकारी साझा करते हुए डॉ. (प्रो.) बावा ने कहा, "शैक्षणिक उत्कृष्टता और बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड के चलते चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी  नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स व मल्टीनेशनल कंपनियों का पसंदीदा स्थान  बन गई है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों को विभिन्न स्ट्रीम्स में प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 904 कंपनियों से 9124 जॉब ऑफर्स दिए जिसमें उच्चतम अंतरराष्ट्रीय पैकेज 1.74 करोड़ जबकि उच्चतम घरेलू पैकेज 54.75 लाख रुपये रहा। इसके अलावा 31 कंपनियों ने 20 लाख से अधिक,  और 52 कंपनियों ने 15 लाख से अधिक के पैकेज ऑफर किए, जिससे छात्र अपनी मनपसंद जॉब हासिल करने में कामयाब रहे।  

 डॉ. बावा ने कहा, "हरियाणा के 7,250 छात्र चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें से 834 छात्रों को 2024-25 में प्रमुख  नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों और ब्रांडों में नौकरी के ऑफर मिलें हैं। जबकि 216 छात्रों ने एक से अधिक कंपनियों से जॉब ऑफर प्राप्त किये। प्लेसमेंट ऑफर हासिल करने वाले छात्रों में 644 छात्र इंजीनियरिंग केजबकि 163 छात्र एमबीए के हैं। प्लेसमेंट हासिल करने वाले 834 छात्रों में से 469 लड़कियां हैं। कैथल, हरियाणा के 24 मेधावी छात्रों को प्रमुख ब्रांडों से 27 नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं।"

कैथल (हरियाणा) निवासी तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंप्यूटिंग (यूआईसी) एमसीए के छात्र मोहित सुनेजा ने एडिफ़ेक्स टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड से जॉब ऑफर प्राप्त किया, जबकि यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग (यूआईई) बी.टेक/मेक्ट्रोनिक्स के छात्र प्रियांशु चावला ने अपनी योग्यता से इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (आईवाईएम) में प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त किया। 

PunjabKesari

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की  कैथल निवासी तथा बी.टेक, सीएसई आईबीएम(एआई और एमएल) की छात्रा करुणा रानी ने भी कैपजेमिनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से नौकरी की पेशकश प्राप्त की। 
डॉ. (प्रो.) बावा ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने रिसर्च और इनोवेशन में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। यूनिवर्सिटी के पास 14,700 से अधिक पब्लिकेशन्स और 4,300 से अधिक पेटेंट्स हैं, जिनमें 280 हरियाणा के छात्रों के हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 625 इन-हाउस और 1,416 पेटेंट एननोबल आईपी के सहयोग से दायर किए गए हैं। साल 2024 में 128 पेटेंट्स ग्रांट हुए हैं। उन्होंने कहा, "अपने छात्रों की रिसर्च-इंटेंसिव शिक्षा के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष 15 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। सीयू-टीबीआई के तहत 150से अधिक सफल स्टार्ट-अप लॉन्च हुए हैं, जिनमें से 32 हरियाणा के छात्रों द्वारा बनाए गए हैं।

सीयू के उद्योग-अकादमिक इंटरफेस के बारे में जानकारी साझा करते हुए, प्रोफ़ेसर (डॉ) आर एस बावा ने कहा, "चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्योग-संरेखित अकादमिक न केवल युवाओं को उद्योग-उन्मुख भविष्य के शैक्षणिक कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान कर बढ़ावा देती है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 30 से अधिक उद्योग-प्रायोजित उन्नत अनुसंधान प्रयोगशालाएँ और माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को, हुंडई, टेक महिंद्रा, कैपजेमिनी और आईबीएम जैसे प्रमुख बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा स्थापित 32 उत्कृष्टता केंद्र भी हैं।" इंजीनियरिंग छात्रों के लिए, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने माइक्रोसॉफ्ट इनोवेशन सेंटर, गूगल एंड्रॉइड लैब, क्लाउड कंप्यूटिंग लैब, ओरेकल अकादमी, टेक महिंद्रा आईएमएस अकादमी, यूनिसिस इनोवेशन लैब, ईएमसी अकादमिक एलायंस, माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल टेक्निकल सपोर्ट सेंटर, रेड हैट अकादमी लैब, एसएपी नेक्स्ट जेन लैब, इन्फॉर लैब और माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर एलएएएस (लर्निंग एज़ ए सर्विस) प्लेटफॉर्म, बीओटी लैब, बॉश ब्रिज सेंटर और सिस्को नेटवर्किंग लैब शीर्ष दिग्गजों के साथ सहयोग  किया है जो छात्रों को उच्च तकनीक प्रयोगशालाओं के साथ प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। चंडीगढ यूनिवर्सिटी ने वर्चुसा के सहयोग से क्लाउड कंप्यूटिंग में विशेषज्ञता के साथ कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग प्रोग्राम प्रदान करती है, जो इसे भारत में सर्वाधिक मांग वाले सीएसई-सीसी कार्यक्रमों में से एक बनाता है। सीयू ने कोफोर्ज के साथ सहयोग किया है।  "चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उभरते क्षेत्रों जैसे कि एआई, ब्लॉकचेन, बिग डेटा, एनालिटिक्स और फिनटेक, मशीन लर्निंग, वर्चुअल रियलिटी, आईओटी, बायोइनफॉरमैटिक्स, सूचना और नेटवर्क सुरक्षा, ग्रिड कंप्यूटिंग, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, जियो-टेक्निकल इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, निर्माण प्रौद्योगिकी, पर्यावरण इंजीनियरिंग, जीआईएस, जल संसाधन इंजीनियरिंग आदि में अकादमिक कार्यक्रम प्रदान करती है, जिन्हें विशेष रूप से उद्योग के दिग्गजों द्वारा डिजाइन किया गया है।"

PunjabKesari

डॉ. (प्रो.) बावा ने आगे कहा, “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा A+ रेटिंग दी गई है, जिससे यह NAAC A+ प्राप्त करने वाली भारत के शीर्ष 5% यूनिवर्सिटियों में शामिल हो गई है। सीयू को अमेरिका स्थित इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी प्रत्यायन बोर्ड (ABET) से भी मान्यता प्राप्त है, जिससे यह मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कार्यक्रमों वाले शीर्ष 0.1% भारतीय यूनिवर्सिटियों में शामिल हो गई है। इसे राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।”

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) में 1300 से अधिक विजिटिंग इंटरनेशनल फैकल्टी सदस्य हैं, जिनमें 560 इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क स्कॉलर शामिल हैं। सीयू में 60 रिसर्च सेंटर हैं और 65 देशों के 3,000 छात्र  यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटियों का दौरा कर चुके हैं। सीयू का विशाल रिसर्च नेटवर्क केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यूनिवर्सिटी ने छात्रों को वैश्विक अकादमिक और रिसर्च एक्सपोजर देंने के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटियों के साथ 550 अंतर्राष्ट्रीय सहयोग स्थापित किए हैं।” चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2024 में सर्वाधिक 71 पदकों के साथ साल 2024 की प्रतिष्ठित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी जीतने वाली पहली निजी यूनिवर्सिटी बनी। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने 2023-24 में 543 पदक जीतें। हरियाणा के 33 छात्रों ने विभिन्न खेलों में यूनिवर्सिटी और देश का प्रतिनिधित्व किया है। यूनिवर्सिटी ने खिलाड़ियों के लिए 3.84 करोड़ की मेजर ध्यानचंद छात्रवृत्ति सहित 8.5 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट आवंटित किया है जो खिलाड़ियों को विभिन्न सुविधाएं निःशुल्क प्रदान करती है। 562 लड़कियों सहित 1183 छात्र छात्रवृत्ति इस छात्रवृति का लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का एनसीसी विंग राष्ट्र सेवा के इच्छुक छात्रों के सपनों को साकार कर रहा है। अब तक एनसीसी विंग में प्रशिक्षित 43 कैडेट भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बन चुके हैं।"

उन्होंने कहा, "इसके अलावा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐसे खिलाड़ी तैयार किए हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में न केवल भारत का प्रतिनिधित्व किया है, बल्कि भारत को गौरवान्वित भी किया है। 2024 में आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी अर्शदीप सिंह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। इसी तरह, अर्जुन पुरस्कार विजेता पवन शेरावत जो भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान हैं और भारतीय हॉकी खिलाड़ी संजय जो पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा थे, उन कई अन्य एथलीटों में शामिल हैं, जिन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है।“ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से योग में पीजी कोर्स करने वाली हरियाणा के कैथल निवासी निकिता ने भी खेलो इंडिया गेम्स में मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता है। इसी तरह, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीए करने वाले हरियाणा के कैथल निवासी दीपक बांगर ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक और खेलो इंडिया गेम्स में कांस्य पदक जीता है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश तथा यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करने वाली रेसलर रीतिका हुड्डा ने मार्च 2025 में जॉर्डन के अम्मान में आयोजित अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल तथा अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय रेसलर बन कर इतिहास रचते हुए यूनिवर्सिटी और देश का नाम रोशन किया है।

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!