देश की अर्जुन अवार्डी पहलवान ने इंजीनियर के साथ रचाई शादी (Watch Pics)

Edited By Updated: 22 Oct, 2016 02:57 PM

haryana arjuna awardee geetika jakhar kamal deep

देश की अर्जुन अवार्डी पहलवान गीतिका जाखड़ ने कमलदीप के साथ शादी रचा ली है।

हिसार: देश की अर्जुन अवार्डी पहलवान गीतिका जाखड़ ने कमलदीप के साथ शादी रचा ली है। इनकी शादी हरियाणा में हिसार के एक होटल में हुई है। गीतिका जाखड़ के पति इंजीनियर हैं और हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। शादी को लेकर गीतिका का कहना है कि माता-पिता की इच्छा का वे हमेशा से सम्मान करती हैं। उन्होंने जो फैसला लिया मुझे खुशी है। आपको बता दें कि गीतिका ने 2 महीने पहले कमलदीप के साथ सगाई की थी। 

हिसार की रहने वाली हैं गीतिका 
मिली जानकारी के अनुसार गीतिका मूल रूप से हिसार की ही रहने वाली हैं। वे इस वक्त हरियाणा पुलिस में डी.एस.पी. हैं।

13 साल की उम्र में दादा से सिखी थी कुश्ती
गीतिका जाखड़ ने 13 साल की उम्र में अपने दादा चौधरी अमरचंद जाखड़ से कुश्ती के गुर सीखने शुरू कर दिए थे। फिर 15 साल की उम्र में उन्होंने 'भारत केसरी' का खिताब भी हासिल किया था। साल 2000 में दिल्ली में हुए एक दंगल के फाइनल में उन्होंने देश की पहली भारत केसरी का टाइटल जीतने वाली सोनिका कालीरमन को मात दी थी। 

2005 में गोल्ड मेडल किए हासिल
गीतिका ने लगातार 2 बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके अलावा 2005 में कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!