Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 06:17 PM
![youth murdered in panipat deceased used to sell eggs](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_15_480853519arvind2-ll.jpg)
पानीपत में अंडे की रेहडी लगाने वाले युवक पर किए जानलेवा हमले में गुरुवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक शराब के ठेके के पास अंडे की रेहड़ी लगाता था। मृतक की पहचान...
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में बीते दिनों अंडे की रेहडी लगाने वाले युवक पर किए जानलेवा हमले में गुरुवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक शराब के ठेके के पास अंडे की रेहड़ी लगाता था। मृतक की पहचान सैनी कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है। वहीं परिजनों ने पुलिस की ढीली कार्रवाई पर आरोप लगाऐं हैं।
मृतक परिजन जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सैनी कॉलोनी का रहने वाला अरविंद इसी मोहल्ले में शराब के ठेके के पास अंडे की रेहड़ी लगाता था। किसी बात को लेकर ठेकदारों से अरविंद की कहासुनी होती थी। बीती 5 जनवरी को ठेके पर काम करने वाले तीन युवकों ने अरविंद पर डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक के हैं तीन बच्चे
जितेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर परिजनों ने अरविंद को घायल अवस्था में पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसकी ज्यादा चोट लगने के कारण गुरुवार को मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटी व एक बेटा हैं। परिजनों ने पुलिस की धीमी कार्रवाई के खिलाफ भी नाराजगी जताई है
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_16_161799012arvind4.jpg)
वहीं जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर तीन नामजद समेत कई अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक अरविंद शर्मा के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)