युवा नेता गोकुल सेतिया ने सिरसा नगर परिषद कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा, जमकर हुआ बवाल

Edited By Manisha rana, Updated: 12 Jan, 2023 12:07 PM

youth leader gokul setia caught sirsa municipal council employee bribe

सिरसा नगर परिषद में आज जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के पीछे की वजह ये थी कि सिरसा के एक युवा नेता गोकुल सेतिया ने नगर परिषद के एक कर्मचारी...

सिरसा (सतनाम) : सिरसा नगर परिषद में आज जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के पीछे की वजह ये थी कि सिरसा के एक युवा नेता गोकुल सेतिया ने नगर परिषद के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा। पुरे मामले को सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया गया, जिसके बाद जमकर हंगामा हो गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने कुछ देर तक कर्मचारी को पूछताछ के लिए एक कमरे में बंद रखा, जिस पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। मौके पर डीएसपी पहुंचे। जैसे ही गोकुल सेतिया कमरे से बाहर निकले तो नगर परिषद कर्मचारियों और गोकुल सेतिया के नीच बहसबाजी शुरू हो गई। नगर पार्षद के कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। 

वहीं इस मामले को लेकर गोकुल सेतिया ने कहा कि नगर परिषद का एक कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है जिसके पैसे के नंबर भी मैच हुए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस मामले में उन्होंने एक पेओन को पकड़ा है लेकिन ये पैसे ऊपर तक जाते हैं। वहीं उन्होंने कर्मचारियों पर गाली निकालने के भी आरोप लगाए है। उधर कर्मचारी नेता नरेश कुमार ने कहा कि यदि लड़के का कसूर है तो उसे बचाने की कोशिश नहीं करेंगे। लेकिन गोकुल सेतिया ने सारे स्टाफ को गाली दी गंदे इशारे किए उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए। नगर परिषद ईओ संदीप मलिक ने कहा कि इस मामले में जो भी शिकायत आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!