सरकारी नौकरी के पीछे न पड़े आज युवा, व्यापार क्षेत्र में आजमाएं करियर: बब्बू मान

Edited By Shivam, Updated: 01 Aug, 2018 04:45 PM

youth in the business sector try not to follow government jobs burbu mann

गोहाना में पहली बार पहुंचे पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने कहा गायकी मेरा पेशा जरुर है, मगर मेरी आत्मा में आज भी खेती बाड़ी में बसती है। संगीत के कारण आज वे पूरे देश के अलावा बेशक विदेश में भी जाने जाते हों, मगर वे इस मुकाम तक खेती बाड़ी के कारण ही पहुंचे...

गोहाना(सुनील): गोहाना में पहली बार पहुंचे पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने कहा गायकी मेरा पेशा जरुर है, मगर मेरी आत्मा में आज भी खेती बाड़ी में बसती है। संगीत के कारण आज वे पूरे देश के अलावा बेशक विदेश में भी जाने जाते हों, मगर वे इस मुकाम तक खेती बाड़ी के कारण ही पहुंचे हैं। उन्होंने कहा वर्तमान समय में राजनीति मजहब और जात के नाम पर होने लगी है, जबकि किसी भी राजनैतिक दल को पहले अपने देश का नाम लेकर राजनीति करनी चाहिए न कि अपनी नाम के आगे पीछे जाति या बिरादरी का नाम लेकर।

PunjabKesari

दरअसल, गोहाना में बब्बू मान के नाम से एक कपड़े के शोरूम की ओपनिंग पर गोहाना पहुंचे थे। इस दौरान गोहाना में बब्बू मान के हजारों फैन्स बब्बू मान की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए। वहीं बब्बू मान ने कहा कि किसी भी पेशेवर गायक, निर्माता और निर्देशक या अभिनेता के लिए अपना पहला प्यार अपना पेशा हो फिर समाज सेवा हो तो अच्छी राजनीति करने में कोई परहेज नहीं हो, मगर मजहब के नाम से होने वाली राजनीति किसी भी लोकतान्त्रिक देश के लिए शुभ नहीं मानी जाती।

PunjabKesari

पंजाब में फैलते नशे के कारोबार के सवाल पर उन्होंने सधे हुए शब्दों में कहा कि युवाओं को खुद ही इसकी समझ रखनी होगी कि उन्हें किस तरह की मंजिल हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि समाज में हर तरह के लोग अपना पैर फैलाये बैठें हैं, बचना तो हमें खुद ही है, इसलिए युवा वर्ग अपने कैरियर को प्राथमिकता दें। हिन्दुस्तान बहुत बड़ा व्यापार का का क्षेत्र बनता जा रहा है उसके लिए हमें केवल सरकारी नौकरियों के लिए निर्भर नहीं रहना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!