Edited By Mohammad Kumail, Updated: 30 May, 2023 05:50 PM
गंगा दशहरा के अवसर पर रादौर के गांव गुमथला में यमुना नदी में स्नान करने लाडवा से एक बाइक पर आए तीन दोस्तों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लाडवा निवासी निशांत (19) के रूप में हुई है...
रादौर (कुलदीप सैनी) : गंगा दशहरा के अवसर पर रादौर के गांव गुमथला में यमुना नदी में स्नान करने लाडवा से एक बाइक पर आए तीन दोस्तों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लाडवा निवासी निशांत (19) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज लाडवा के तीन दोस्त निशांत, रवि व जतिन एक बाइक पर सवार होकर गुमथला गांव में गंगा दशहरे के अवसर पर यमुना नदी में स्नान करने के लिए आए थे। जैसे ही जतिन व निशांत नहाने के लिए यमुना नदी में उतरे। तभी दोनों नदी के गहरे कुंड में डूब गए। जिसके बाद बाहर खड़े उनके साथी रवि ने उनके डूबने की आवाज लगाई। जिसके बाद गोताखोरों ने जतिन को नदी से बाहर निकाल दिया, उसके बाद गोताखोरों ने नदी में डूबे निशांत की खोज की और थोड़ी देर बाद ही गोताखोर ने निशांत को भी नहर से बाहर निकाल लिया। निशांत को एंबुलेंस की मदद से रादौर के सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)