Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Dec, 2024 06:04 PM
हिसार में कड़ाके की सर्दी के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है। दरअसल, नई सब्जी मंडी में 25 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है।
हरियाणा डेस्कः हिसार में कड़ाके की सर्दी के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है। दरअसल, नई सब्जी मंडी में 25 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान योगिता कॉलोनी निवासी शिव कुमार के तौर पर हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। जहां मौत के कारणों का पूरी तरह से खुलासा होगा।
जानकारी के अनुसार युवक नशे में था। वह रात के समय नई अनाज मंडी में टहल रहा था। नई मंडी के सब्जी विक्रेता बिंटू सैनी ने बताया कि बुधवार सुबह एक रेहड़ी चालक उसके पास आया और कहा कि उसकी रेहडी पर एक युवक सोया हुआ है, जिसका शरीर पूरी तरह से अकड़ गया है। इसके बाद रेहड़ी पर देखा, तो युवक की सांसे थमी हुई थी।
इसको लेकर नई सब्जी मंडी चौकी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार वालों को सूचना दी गई है। आशंका है कि अत्याधिक ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पूरी तरह से खुलासा होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)