Edited By Saurabh Pal, Updated: 09 Jul, 2024 05:05 PM
जिले में राजस्थान के एक युवक की हत्या हो गई। युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। रात के अंधेरे में लड़की को ले जाते वक्त उसे परिजनों ने पकड़ लिया। उसके बाद लोहे के पाइप से उसकी जमकर धुनाई की गई।
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): जिले में राजस्थान के एक युवक की हत्या हो गई। युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। रात के अंधेरे में लड़की को ले जाते वक्त उसे परिजनों ने पकड़ लिया। उसके बाद लोहे के पाइप से उसकी जमकर धुनाई की गई। इसके साथ ही उसके परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। परिजन जब तक अस्पताल लेकर पहुंचते युवक ने दम तोड़ दिया। इस मामले में कुंड चौकी पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
राजस्थान में अलवर जिले के गांव गिगलाना निवासी मोहित (21) का अपने गांव के साथ लगते रेवाड़ी जिले के गांव चिताडूंगरा की एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की आधी रात मोहित उससे मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच गया। ग्रामीणों के मुताबिक, रात करीब साढ़े 12 बजे मोहित लड़की को बाहर लेकर जा रहा था। तभी घर में मौजूद लड़की की दादी और दादा को पता चल गया। लड़की की दादी ने शोर मचा दिया। तभी लड़की का चाचा और अन्य लोग आ गए। आरोप है कि परिजनों ने मोहित को मौके पर ही पकड़ कर उसकी लोहे की पाइप और तार से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी। सूचना के बाद मोहित के पिता मुकेश और ताऊ दिनेश दोनों मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए। रास्ते में मोहित की तबीयत बिगड़ी तो उसे एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए, जहां से उसे रेवाड़ी रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतक मोहित के ताऊ दिनेश ने बताया-हमारे पास रात को उनका (लड़की के परिजनों का) फोन आया था। उन्होंने कहा कि आपका लड़का हमारे पास आकर ले जाओ। हम दोनों भाई मौके पर गए। उन्होंने हमे बताया कि हमारी लड़की के साथ ये गलत करता है, फोन करता है। इसे ले जाओ। इसके बाद हम मोहित को लेकर आए। रास्ते में उसने पानी मांगा। हमने पानी पिलाया। उसे पेट में ज्यादा दर्द हो रहा था। घर लेकर आए तो तबीयत ज्यादा खराब हो गई। हमने तुरंत टैक्सी की और उसे कुंड स्थित बालाजी अस्पताल ले गए। वहां उसे एक इंजेक्शन लगाया और कहा कि इसे जल्दी रेवाड़ी ले जाओ। इसके बाद हम रेवाड़ी के लिए चले, लेकिन अस्पताल पहुंचने से ही दम तोड़ दिया।
दिनेश ने बताया कि आरोपियों ने मोहित की आंख, पेट, पैर और छाती पर चोट मारी हुई थी। लड़की के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की थी। हमें तो सबकुछ आज ही पता चला है। वो ही हमे बता रहे थे कि इसके साथ उसका प्रेम-प्रसंग था। हमारा बेटा आर्मी की तैयारी कर रहा था। मोहित का एक छोटा भाई और एक बहन है। बहन की शादी हो चुकी है। दिनेश ने बताया कि हमने लड़की के परिजनों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। मंगलवार को पुलिस ने मोहित के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। कुंड चौकी इंचार्ज महिपाल ने बताया कि पिटाई की वजह से मोहित नाम के लड़के की मृत्यु हुई है। मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)