Edited By Gourav Chouhan, Updated: 23 Jan, 2023 08:06 PM

मिली जानकारी के अनुसार सूरज और उसके दोस्त देवीलाल का किसी के साथ एक दिन पहले ही एमआईई एरिया में झगड़ा हो गया था।
बहादुरगढ़(प्रवीन कुमार) : शहर के छोटूराम नगर में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या करने के बाद आरोपी मृतक के शव को उसी की गाड़ी में उसके दोस्त के साथ अगवा कर ले गए। स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी की स्पीड कम होने का फायदा उठाकर मृतक का दोस्त गाड़ी से कूदकर भाग गया, जिसके बाद आरोपी कुछ दूरी पर जाकर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक सूरज के दोस्त देवीलाल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वे खाना खाकर घर से गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए निकले थे। उसी वक्त पीछे से कुछ युवक आए और उन्होंने आते ही सूरज को गोली मार दी।

बता दें कि मृतक सूरज मूल रूप बिहार का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ छोटूराम नगर में एक किराए के मकान में रह रहा था। मृतक एक चौकीदार के रूप में काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार सूरज और उसके दोस्त देवीलाल का किसी के साथ एक दिन पहले ही एमआईई एरिया में झगड़ा हो गया था। झगड़ा करने वाले युवकों की भी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस फिलहाल इस झगड़ो को ही आधार बनाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)