Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 Dec, 2024 03:19 PM
फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
फरीदाबाद: शहर में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया और इस पूरे मामले की जानकारी अपने जीजा को दी। इसके बाद आरोपी के जीजा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
शराब पीने का आदी था महिला का पति
जानकारी के अनुसार करीब एक साल पहले महिला आंचल की शादी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले मोनू के साथ हुई थी, जब शादी तय हुई तो मोनू के घरवालों ने कहा कि उसकी अपनी दुकान है। हालांकि शादी के बाद पता चला कि उसके पास कुछ नहीं है। इसके कारण घर में कलेश होने लगा। बताया जा रहा है कि महिला का पति मोनू शराब पीने का आदी था।
हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि मृतका के शव को कंबल से ढका हुआ था और उसकेे गले पर चोट के निशान थे। इस मामले पर पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इसको लेकर मृतका की परिजन धर्मेंद्र और मां पूनम ने पुलिस को बताया एक दिन पहले बेटी आंचल मायके आई थी। उसने बताया था कि उसे किसी शादी में जाना था, जिसके लिए वह साड़ी मांगकर ले गई। इसके बाद हमें पुलिस का फोन आया कि उसकी हत्या हो गई है। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसः एसएचओ
इस मामले पर थाना सदर बल्लभगढ़ के एसएचओ उमेश कुमार ने कहा कि मृतका की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)