Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 May, 2025 09:10 PM

गन्नौर क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी युवक ने सुसाइड कर जीवन लीला समाप्त कर ली। 31 वर्षीय युवक का शव पंचायत के प्लाट के पास कीकर के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना के बाद थाना गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव साक्ष्य एकत्रित करने के बाद शव को...
गन्नौर (कपिल ) : गन्नौर क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी युवक ने सुसाइड कर जीवन लीला समाप्त कर ली। 31 वर्षीय युवक का शव पंचायत के प्लाट के पास कीकर के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना के बाद थाना गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव साक्ष्य एकत्रित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक के पिता ने गांव के ही एक युवक पर बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शेखपुरा गांव के बिजेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ा बेटा रोहित शादीशुदा था और मजदूरी करके परिवार का गुजारा कर रहा था। बिजेंद्र सिंह के अनुसार, रोहित ने कुछ समय पहले गांव के दीपक कुमार से 15 हजार रुपये उधार लिए थे, लेकिन दीपक कुमार ने कुछ समय बाद इस राशि को 50 हजार रुपये बनाकर वापस मांगना शुरू कर दिया। पैसे न दे पाने के कारण दीपक कुमार ने उसके बेटे को रोहित को लगातार धमकियां देनी शुरू कर दी। जिससे उसका बेटा मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा।
दीवार पर लिख बताया मौत का जिम्मेदार
मृतक के पिता ने बताया कि 14 मई को रोहित घर से कंही चला गया और काफी देर तक वापस नहीं आया। परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया तो पावर हाउस के पीछे पंचायती प्लाट के पास कीकर के पेड़ से उसका फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। मौके पर मृतक के फोन में धमकी भरे संदेश मिले। दीवार पर भी रोहित ने लिखा था कि उसने दीपक कुमार से 15 हजार रुपये उधार लिए थे और मौत का जिम्मेदार आरोपी को ठहराया है। पुलिस ने पिता के बयान पर आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ विभिन्ना धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)