पुलिस कस्टडी में युवक की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने SP से लगाई न्याय की गुहार, 4 लोगों पर केस दर्ज
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 03 Aug, 2023 04:42 PM

शहर में पुलिस द्वारा नाबालिग को थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आया है। पुलिस का सितम पट्टे से लेकर डंडे और के बाद जोरदार चांटों तक चला। आरोप है कि 50 से ज्यादा चांटों से नाबालिग का मुंह सूजा हुआ है। वहीं परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।...
करनाल: शहर में पुलिस द्वारा नाबालिग को थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आया है। पुलिस का सितम पट्टे से लेकर डंडे और के बाद जोरदार चांटों तक चला। आरोप है कि 50 से ज्यादा चांटों से नाबालिग का मुंह सूजा हुआ है। वहीं परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसआई समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि करनाल के सेक्टर-4 में गामड़ी में रहने वाले अरविंद के साथ एक सप्ताह पहले आर्यन नामक युवक ने मारपीट की, लेकिन पंचायत में समझौता हो गया था। इसके बाद आर्यन का दोस्त हिमांशु,अरविंद से रंजिश रख रहा था। वहीं बीती 13 जून को हिमांशु और उसके साथियों ने सेक्टर- 6 के पेट्रोल पंप के पास अरविंद के साथ मारपीट की। आरोपियों के परिजनों ने पीड़ित के खिलाफ शिकायत दी। जिसके बाद 22 जून को पुलिस उसे उठा ले गई। इस दौरान परिजनों ने चौकी प्रभारी इल्म सिंह को बताया कि उनका बेटा निर्दोष है,लेकिन पुलिस उसे रिहा नहीं की और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।
वहीं जब युवक वापस घर आया तो दर्द से कराह रहा था। परिजनों ने उसकी कमीज उतारी तो उसके शरीर पर डंडे और पट्टों के निशान बने हुए थे। जिसके बाद एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। जांच के बाद सेक्टर 32, 33 थाना में एएसआई समेत 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

यमुनानगर SP ने बदमाशों को चेताया, कहा- इन्हें क्रिमिनल नहीं भिखारी कहें...

Faridabad: युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

हिसार में बड़ी कार्रवाई, 4 इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबाला में बड़ा हादसा, इको वैन ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, ड्राइवर को हिरासत में लिया

CM की रैली से पहले BJP की फूट सामने आई, पोस्टरों से इन 2 मंत्रियों की फोटो गायब

Alert: हरियाणा में 4 दिन बारिश का अलर्ट, जानें कब बदलेगा मौसम

Bhavna Yadav Case: हिसार SP से मिली भावना यादव की मां, 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

हम तुझे सबक सिखाने आए हैं.... सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के घर पर फायरिंग, 2 युवकों पर केस दर्ज

Faridabad Encounter: पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर, आरोपियों को पैरों में लगी गोली, अरेस्ट

Travel Plan:अगर आप घूमने का बना रहे है प्लान तो 4 हिल स्टेशन सबसे बेस्ट, जल्दी से करें चेक