Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Apr, 2025 07:56 PM

राजस्थान की MBBS भावना यादव मर्डर केस में उनके परिजन बुधवार को हिसार पहुंचे। यहां वे SP, SHO और DC से मिले। बेटी भावना की तस्वीर हाथ में लेकर हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय उदेश यादव के सरकारी क्वार्टर पहुंची,
हिसार (विनोद सैनी) : राजस्थान की MBBS भावना यादव मर्डर केस में उनके परिजन बुधवार को हिसार पहुंचे। यहां वे SP, SHO और DC से मिले। बेटी भावना की तस्वीर हाथ में लेकर हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय उदेश यादव के सरकारी क्वार्टर पहुंची, जहां पुलिस भी उनके साथ थी। भावना यादव की मां ने पुलिस अधिक्षक से कहा है कि या तो जल्द आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो 48 घंटे के बाद थाने में ही धरने पर बैठकर भूख हड़ताल शुरू करेंगी।
मृतका भावना की मां गायत्री ने कहा कि अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं गया। मुझे नहीं पता कि वह दिल्ली से हिसार कैसे पहुंची। हमें बस न्याय चाहिए। घटना को 7 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मीडिया से बात करते हुए गायत्री ने दिया कि एसपी ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों को फोन पर मिली थी सूचना
बता दें कि 24 अप्रैल को उदेश यादव नाम के युवक ने परिजनों को कॉल कर कहा था कि भावनी जल गई है। परिजनों ने जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां देर रात भावना यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भावना यादव फिलिपिंस से MBBS कर चुकी थी और हिसार में रहकर टेस्ट की तैयारी कर रही थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)