Edited By Isha, Updated: 26 Dec, 2025 11:07 AM

ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत 24 घंटे में पुलिस ने 342 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें 27 कुख्यात और हिंसक आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने इस दौरान 3.72 लाख नकद, अवैध हथियार, नशीले पदार्थ, वाहन और मोबाइल फोन बरामद किए।
चंडीगढ़: ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत 24 घंटे में पुलिस ने 342 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें 27 कुख्यात और हिंसक आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने इस दौरान 3.72 लाख नकद, अवैध हथियार, नशीले पदार्थ, वाहन और मोबाइल फोन बरामद किए।
नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 160 किलो पोस्त भूसा, 105 ग्राम सुल्फा, 786 ग्राम अफीम, 1070 नशीली गोलियां, 2500 शराब की बोतलें और भारी मात्रा में लाहन जब्त की गई। यमुनानगर से अकेले 146 किलो पोस्त भूसा बरामद हुआ है।
आरोपियों के पास से 3 देसी कट्टे, 2 पिस्टल, 11 कारतूस, 4 कारें, 8 मोटरसाइकिल और 2 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए। सोनीपत जिले से 2.51 लाख नकद की बरामदगी बड़ी सफलता मानी जा रही है।
नूंह जिले में सड़क हादसे के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को राहत दी गई। वहीं फरीदाबाद में डॉक्टर से लूट के मामले में दो बदमाशों को दबोच कर 70 हजार बरामद किए गए।
साइबर अपराध के खिलाफ भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.80 करोड़ की ठगी में से 85.24 लाख की रकम होल्ड कराई। 34 साइबर आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनमें विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संगठित अपराध के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 29 शातिर आरोपियों को पकड़ा है। इनमें एक आरोपी पर 20 हजार, एक पर 10 हजार व दो आरोपियों पर 5-5 का नकद इनाम घोषित था।