Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Dec, 2025 08:02 PM

हिसार में शुक्रवार को गुरु रविदास भवन के सामने बड़ा सड़क हादसा हो गया। पंजाब रोडवेज की बस और एक ट्रॉले की आमने-सामने टक्कर होने से बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए।
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में शुक्रवार को गुरु रविदास भवन के सामने बड़ा सड़क हादसा हो गया। पंजाब रोडवेज की बस और एक ट्रॉले की आमने-सामने टक्कर होने से बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद दो अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए, जबकि ट्रॉला मंदिर की दीवार से टकराकर पलट गया। इस टक्कर के बाद ट्राले में भरी बजरी सड़क पर फैल गई। इस कारण मौके पर लंबा जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रॉले को देखकर भी वह बस को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिसके चलते दुर्घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और यात्रियों को बस से निकालकर पास के पार्क में पहुंचाया। बाद में पुलिस और एंबुलेंस पहुँचने पर घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
ट्रॉला चालक का कहना है कि बस की स्पीड बहुत अधिक थी और वह पूरी तरह अनियंत्रित लग रही थी। वहीं ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने भी शुरुआती जांच में बस चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)