Edited By Isha, Updated: 26 Dec, 2025 04:57 PM

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) के साथ पलवल से सोनीपत तक बनने वाले रेल प्रोजेक्ट यानी हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) का निर्माण अब 2027 के बजाय 2029 में पूरा होगा। इ
बहादुरगढ़: कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) के साथ पलवल से सोनीपत तक बनने वाले रेल प्रोजेक्ट यानी हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) का निर्माण अब 2027 के बजाय 2029 में पूरा होगा। इसके निर्माण में समय के साथ लागत भी लगभग दोगुनी हो गई है।
शिलान्यास के दौरान जहां इस प्रोजेक्ट की लागत 5618 रुपये थी जो अब बढ़कर 11 हजार 709 करोड़ हो गई है। प्रोजेक्ट के रिवाइज कोस्ट एस्टीमेट को सीएम नायब सैनी की ओर से पिछले दिनों स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। फिलहाल यह एस्टीमेट मंजूरी के लिए रेल मंत्रालय को भेजा गया है जहां बजट की स्वीकृति का इंतजार है।
इसी बीच प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य और लागत खर्च पूरा करने के लिए हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचआरआईडीसी) ने अब 386 करोड़ के शेयर बेचने की तैयारी की है। इस संबंध में निगम ने इक्विटी सहभागिता के लिए एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट(ईओआई) जारी किया है। उधर प्रोजेक्ट के बनने वाले पुल व अन्य संरचनाओं के लिए टेंडर भी जारी किया है।
गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट की आधारशिला 27 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में रखी थी। उस समय इसके निर्माण की अवधि पांच साल रखी थी। यानी वर्ष 2027 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। यह प्रोजेक्ट भविष्य में माल परिवहन की रीढ़ बनेगा। इससे न केवल लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आएगी, बल्कि हरियाणा और एनसीआर क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी।