Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 May, 2025 04:16 PM

हिसार में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे 4 इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 6 पिस्तौल और 40 कारतूस भी बरामद किए है।
डेस्कः हिसार में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे 4 इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 6 पिस्तौल और 40 कारतूस भी बरामद किए है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी विकास, धान्सू के मोहित, तलवंडी राणा के अमित और योगेश बीबीपुर के रहने वाले सौरभ के गैंग से जुड़े है। सौरभ नए-नए लड़कों को अपने गैंग में शामिल करता है और वारदात करवाता था। सौरभ के कहने पर ही चारों बदमाश ने 24 अप्रैल को खांडाखेड़ी के पास बीबीपुर के रहने वाले संदीप की कार को पहले टक्कर मार थी, उसके बाद जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। उस वारदात के बाद चारों शुक्रवार को यहां पर बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
एसटीएफ के पीएसआई विनित ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि साउथ बाइपास पर रेलवे पुल के पास कुछ युवक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने पर पुलिस ने गश्त लगाकर 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पीएसआई ने कहा कि उनके पास से 6 पिस्तौल और 40 कारतूस मिले। चारों को सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)