Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 May, 2025 12:41 PM

यमुनानगर जिले में स्थित कलेसर राष्ट्रीय पार्क इन दिनों सुर्खियों में छाया है। उत्तराखंड के देहरादून से राजाजी नेशनल पार्क से 10 से 12 हाथियों का झुंड कलेसर में विचरण करता नजर आया है। कलेसर के जंगलों में लगे कैमरे ट्रैप में हाथियों का समूह कैद हुआ...
यमुनानगर (परवेज खान) : उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड से सटा यमुनानगर जिले में स्थित कलेसर राष्ट्रीय पार्क इन दिनों सुर्खियों में छाया है। उत्तराखंड के देहरादून से राजाजी नेशनल पार्क से 10 से 12 हाथियों का झुंड कलेसर में विचरण करता नजर आया है। कलेसर के जंगलों में लगे कैमरे ट्रैप में हाथियों का समूह कैद हुआ है। नेशनल पार्क में बनाए गए तालाब में हाथी नहाते और अटखेलिया करते नजर आ रहे हैं।
नए आए मेहमानों के आओ भगत के लिए वन्य जीव प्राणी विभाग भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, जिस तरह घर आए मेहमान की मेहमान नवाजी के लिए दिल खोलकर उनका स्वागत किया जाता है। उसी तरह यमुनानगर वन्य जीव प्राणी विभाग भी नए आए मेहमानों की खातिरदारी के लिए तालाबों में ताजा पानी, उनके खाने की सामग्री का पूरा ध्यान रख रहा है। हालांकि नेशनल पार्क में 3 हाथी पहले से ही रह रहे हैं।
वन्य जीव प्राणी विभाग प्रयास कर रहा है कि मेहमान बनकर आए गजराज महाराज और उनके परिवार जिसमें हाथी मादा, हाथी और छोटे बच्चे भी शामिल है, यहां के माहौल में पूरी तरह से घुल मिल जाए और कलेसर नेशनल पार्क को अपना स्थाई आशियाना बना लें। नेशनल पार्क में नए आए हाथियों के झुंड पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र बने हुए हैं। हाथियों की सूचना मिलते ही जंगल सफारी देखने के लिए पर्यटकों की संख्या में भी रोजाना बढ़ोतरी हो रही है।
वन्य जीव प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर लीलू राम ने कहा कि कलेसर में राजाजी नेशनल पार्क देहरादून से 10 से 12 हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ है। जो कलेसर जंगल में बने तालाबों में अटखेलिया करता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि हाथियों के लिए पानी और उनके खानपान की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)