Haryana की Mid Day Meal कर्मी शिक्षा मंत्री के निवास पर बोलेंगी धावा, जानिए क्या है वजह

Edited By Isha, Updated: 25 May, 2025 04:58 PM

workers will attack the residence of the education minister

हरियाणा भर की मिड-डे मील कर्मी अपनी मांगों को लेकर 5 जून को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के पानीपत निवास पर धावा बोलेंगी। साल भर 12 महीने काम करने के बदले सिर्फ 10 महीना का वेतन मिलने से खफा

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): हरियाणा भर की मिड-डे मील कर्मी अपनी मांगों को लेकर 5 जून को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के पानीपत निवास पर धावा बोलेंगी। साल भर 12 महीने काम करने के बदले सिर्फ 10 महीना का वेतन मिलने से खफा कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दादरी के रोज गार्डन में एकजुट होकर मंथन किया। इस दौरान उन्होंने रोष प्रदर्शन करते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर बड़ा आंदोलन की चेतवनी भी दी है।

मिड-डे मील कार्यकर्ता दादरी के रोज गार्डन में एकत्रित हुई और एआईयूटीयूसी के जिला सचिव राजकुमार की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 जून को पूरे हरियाणा की मिड डे मील कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के पानीपत निवास स्थान का घेराव करेंगे। बताया कि 12 माह का मानदेय देने, न्यूनतम वेतन रुपये 28 हजार लागू करने, वर्दी भत्ता बढ़ाने, हर माह की 7 तारीख तक भुगतान करने ओर सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित कई मांगो को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने में उन्हें कोई भी परेशानी आती है तो वो पुलिस की लाठी और गोलियां खाने को भी तैयार हैं। इस बार मिड डे मील कर्मी अपनी मांगे मनवाकर ही घर लौटेंगे। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। मिड-डे-मील वर्कर बिमला व सुमित्रा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को सभी महिलाओं को समय पर वेतन देना चाहिए। एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण का दावा करती है, दूसरी तरफ महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है। अब हरियाणा की मिड डे मील वर्कर हरियाणा सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

156/1

11.0

Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad are 156 for 1 with 9.0 overs left

RR 14.18
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!