Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Oct, 2025 05:35 PM

रियाणा राज्य महिला आयोग ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (MDU) रोहतक में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ हुए कथित अपमानजनक व्यवहार के मामले पर गंभीर संज्ञान लिया है।
पंचकूला : हरियाणा राज्य महिला आयोग ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (MDU) रोहतक में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ हुए कथित अपमानजनक व्यवहार के मामले पर गंभीर संज्ञान लिया है। पंजाब केसरी हरियाणा में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, जांच के नाम पर महिला कर्मचारियों के कपड़े उतरवाए गए और हंगामे के बाद सुपरवाइजर को निलंबित किया गया।
आयोग ने पंजाब केसरी हरियाणा की इसी रिपोर्ट पर इस घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए रोहतक पुलिस अधीक्षक और विश्वविद्यालय निदेशक को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत कार्रवाई कर पांच दिन के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट आयोग को भेजें।
ये था मामला
बता दें कि MDU में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ हुई अभद्रता मामले में पीड़ित महिलाओं का कहना है कि दो सुपरवाइजरों ने तेज काम करने का दबाव बनाया और जब उन्होंने माहवारी व शारीरिक असुविधा का कारण बताया तो उनसे आपत्तिजनक बातें कही गईं। आरोप है कि सुपरवाइजर ने उन्हें पीरियड्स की तस्वीरें लेकर दिखाने तक की मांग की। इसका विरोध करने पर उन्हें गालियां और नौकरी से निकालने की धमकी दी। दबाव में आकर महिलाएं वाशरूम में जाकर तस्वीरें लेने को मजबूर हुईं।
2 सुपरवाइजर सस्पेंड
इस घटना सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया है। मामले की गंभीरता देखते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग ने पुलिस अधीक्षक और विश्वविद्यालय प्रशासन से पांच दिन में विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है, जबकि पीड़िताओं ने मानवाधिकार आयोग को भी शिकायत भेजी थी।