Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 Jan, 2023 04:58 PM

आप के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि संदीप सिंह को बर्खास्त नहीं किया गया तो वह समाज के लोगों के साथ मिलकर आईना दिखाएंगे।
चरखी दादरी(पुनीत): आप के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि संदीप सिंह को बर्खास्त नहीं किया गया तो वह समाज के लोगों के साथ मिलकर आईना दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत खापों के सहयोग से पीड़ित महिला को न्याय दिलवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। आने वाले 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन इसकी शुरुआत की जाएगी।
बता दें कि नवीन जयहिंद चरखी में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पटवारियों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने महिला कोच के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर कहा कि बेटी बचाने का दम भरने वाली सरकार को मंत्री संदीप व महिला कोच का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए और हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाना चाहिए, जिससे मामले का खुलासा हो जाएगा और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)