Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 May, 2025 06:00 PM

हरियाणा के एक गांव में डिपो धारक की दबंगई का मामला सामने आया है। दरअसल जिले के कुलडहेरा साकरस गांव के डिपो होल्डर ने परिजनों के साथ मारपीट करते हुए 12 वर्षीय बच्चे को ले जाकर कुएं में डाल दिया।
नूंह : नूंह जिले के एक गांव में डिपो धारक की दबंगई का मामला सामने आया है। दरअसल जिले के कुलडहेरा साकरस गांव के डिपो होल्डर ने परिजनों के साथ मारपीट करते हुए 12 वर्षीय बच्चे को ले जाकर कुएं में डाल दिया। गभीर रूप से घायल हुए 2 बच्चों को बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने आरोपी डिपो होल्डर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिरोजपुर झिरका थाना के अंतर्गत आने वाले गांव कुलडहेरा साकरस के रहने वाले अनीश ने पुलिस को को दी शिकायत में बताया कि गांव में ही डिपो होल्डर हारून का सरकारी राशन का डिपो है।
बीती 18 अप्रैल को हारून ने उसके बेटे व परिवार के अन्य सदस्यों को बुला राशन वाली मशीन पर अंगूठे तो लगवा लिए लेकिन राशन बाद में देने की बात कहकर वापस भेज दिया। परिजन इसके बाद कई बार राशन लेने डिपो पर गए लेकिन डिपो होल्डर टालता रहा। वहीं अब बच्चों के साथ बदसलूकी की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)