विपक्ष के महागठबंधन पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का बयान, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जो भी गठबंधन बना, वही औंधे मुंह गिरा

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 02 Jul, 2023 07:24 PM

whatever alliance was formed against prime minister modi it fell on its face

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जो भी गठबंधन बना है, वही औंधे मुंह गिरा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। यह कहना है केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का...

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जो भी गठबंधन बना है, वही औंधे मुंह गिरा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। यह कहना है केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का। राव इंदरजीत बहादुरगढ़ में आयोजित हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष के महागठबंधन पर निशाना साधा। मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि जिस तरह से पिछली बार लोकसभा में बीजेपी की सीटें बढ़ी थी, उसी तरह आगामी चुनाव में भी बीजेपी का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहने वाला है।

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भी अपना बयान दिया। राव इंदजीत का कहना है कि उम्मीद करते हैं कि 2024 में भी बीजेपी हरियाणा में अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की बजाय अलग-अलग हो, तो इसी में सभी की भलाई है। 

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बहादुरगढ़ के एचएल सिटी स्थित स्विमिंग पूल पर आयोजित हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।  इस प्रतियोगिता में गुड़गांव के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत गुड़गांव जिला प्रतियोगिता का ऑल ओवर चैंपियन बना है। मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि पहले हरियाणा में बहुत कम स्विमिंग के खिलाड़ी थे। मगर अब सरकार बेहतर सहूलियत प्रदान कर रही है, जिसकी बदौलत अच्छे खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हरियाणा का नाम जरूर रोशन करेंगे। उन्होंने हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन को 11 लाख रुपए की सहयोग राशि देने की भी घोषणा की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!