Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Dec, 2025 11:34 PM

गुड़गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर दर्दनाक हादसे हो गए। एक हादसे में जहां मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ चौकीदार छत से गिर गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामलों...
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर दर्दनाक हादसे हो गए। एक हादसे में जहां मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ चौकीदार छत से गिर गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, पहली घटना राजेंद्रा पार्क एरिया में हुई जहां एक निर्माणाधीन इमारत पर काम करते समय करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक अन्य मजदूर घायल हो गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी अभिषेक के रूप में हुई है, जो राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी करता था। बुधवार को वह अन्य मजदूरों के साथ इमारत की छत पर सरिया पहुंचा रहा था। इसी दौरान अभिषेक ने जैसे ही सरिया पकड़ा, वह इमारत के पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तारों को छू गया। सरिया में करंट फैलने से अभिषेक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल अभिषेक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना में घायल हुए दूसरे मजदूर की हालत गंभीर नहीं है। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सेक्टर-57 स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुए एक हादसे में 50 वर्षीय चौकीदार वीरू की मौत हो गई। वीरू बिजली का तार लगा रहे थे, तभी वह दूसरी मंजिल के छज्जे से नीचे गिर गए। मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले थे और गुरुग्राम में सेक्टर-57 में ही रहते थे। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा लापरवाही से हुआ या इसके पीछे कोई अन्य कारण था।