Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

Edited By Isha, Updated: 21 Feb, 2025 09:31 AM

weather update how will the weather be in haryana today

हरियाणा के जींद जिले में वीरवार रात को तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत को बर्बाद कर दिया, खासकर गेहूं और सरसों की फसल पर। 30 से ज्यादा गांवों में ओले गिरे, जिससे खेतों में खड़ी फसल बिछ गई

हिसार: हरियाणा के जींद जिले में वीरवार रात को तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत को बर्बाद कर दिया, खासकर गेहूं और सरसों की फसल पर। 30 से ज्यादा गांवों में ओले गिरे, जिससे खेतों में खड़ी फसल बिछ गई। तेज हवाओं की वजह से गेहूं की फसल गिर गई और ओलावृष्टि के कारण सरसों की फसल को भी भारी नुकसान हुआ।


वीरवार शाम छह बजे के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और तेज हवाएं चलने लगीं। इसके बाद नरवाना, उचाना, जींद, पिल्लूखेड़ा सहित कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। रात तक औसतन 5 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिन गांवों में ओले गिरे, उनमें दातासिंहवाला, उझाना, बेलरखां, भाणा ब्राह्मणान, नेपेवाला, सिंघवाल, खरकभूरा, उचाना, बड़ौदा, घोघड़ियां, खटकड़ और जींद शामिल थे।


हवाओं की गति लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसके कारण किसानों की गेहूं की फसल गिर गई, और जिन किसानों ने हाल ही में सिंचाई की थी, उनकी फसल भी तेज हवा के कारण बिछ गई। इससे उत्पादन घटने की संभावना है।



मौसम विभाग ने आज भी बादल और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। यदि तापमान ज्यादा रहा और तेज हवा चलती रही, तो गेहूं की फसल पर और असर पड़ सकता है। जिले में करीब 2.15 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल खड़ी है।


कृषि विज्ञान केंद्र पिंडारा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी का कारण बना है। आने वाले कुछ दिनों में मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!