Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Aug, 2023 03:25 PM

जिले में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता जा रहा है। अपराध पर अपराधियों पर लगाम लगाने में सोनीपत पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अब जिले में अपराध बढ़ने की असली वजह सामने आई है। सोनीपत में अपराधियों को पुलिस सजा नहीं दिलवाती बल्कि उनकी खातिरदारी करती है।
सोनीपत(सन्नी मलिक): जिले में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता जा रहा है। अपराध पर अपराधियों पर लगाम लगाने में सोनीपत पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अब जिले में अपराध बढ़ने की असली वजह सामने आई है। सोनीपत में अपराधियों को पुलिस सजा नहीं दिलवाती बल्कि उनकी खातिरदारी करती है। दिनदहाड़े गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुरथल थाना पुलिस उनकी खातेदारी करती नजर आई। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मुरथल थाना एसीपी गोरखपाल राणा की सफाई सामने आई है कि पूरे मामले में वह खुद जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा इस मामले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीव कैमरे में कैद इस तस्वीर में साफ आरपियों की दिनदहाड़े गुंडागर्दी दिखाई दे रही है। यह तस्वीर नेशनल हाइवे 44 पर स्थित टोल प्लाजा की है। जहां दिनदहाड़े टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है। वहीं दूसरी तस्वीर मुरथल थाना से सामने आई है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे कुछ लोगों के आवभगत में पुलिस लगी हुई है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियों मुरथल थाने का है। वीडियों में जिन लोगों की खातिरदारी में पुलिस लगी हुई है। वो लेग टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपी हैं। जिन्हें सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मुरथल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपियों किस तरह दूध और केले खिलाए जा रहे हैं।
बता दें कि मामला बीते 15 अगस्त के नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल पर टोल ना देने को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद 5 से 6 गाड़ियों में सवार होकर बदमाशों ने दिनदहाड़े टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी और फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने टोल मैनेजर की शिकायत के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों की खातिरदारी करती हुई मुरथल थाना पुलिस नजर आई है। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने टोल पर मारपीट की थी। वहीं वीडियो सामने आने पर एसीपी ने कहा कि वह खुद जांच कर रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि 15 अगस्त को टोल पर दिनदहाड़े मारपीट हुई थी। जिसमें सीसीटीवी के आधार पर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। वकील आने के बाद सभी को जमानत दे दी गई थी। वहीं जो मुरथल थाना से वीडियो वायरल हुई है। उसकी भी जांच की जा रही है। वीडियो में आरोपियों को केले खिलाए जा रहे हैं और दूध पिलाया जा रहा है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
नोट-वायरल वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)