Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Apr, 2025 04:29 PM

पहलगाम हमले के बाद हरियाणा में प्रशासन पूरे अलर्ट पर है। अंबाला में अधिकारी हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अंबाला के डीसी अजय तोमर ने बताया सुरक्षा को लेकर पूरे तरीके से पुलिस नजर रख रही है और 200 के करीब कश्मीरी छात्रों को भी उचित सुरक्षा दी गई है।
अंबाला (अमन कपूर): पहलगाम हमले के बाद हरियाणा में प्रशासन पूरे अलर्ट पर है और सरकार के आदेशों की कड़ाई से पालना की जा रही है। इसी कड़ी में अंबाला में अधिकारी हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अंबाला के डीसी अजय तोमर ने बताया सुरक्षा को लेकर पूरे तरीके से पुलिस नजर रख रही है और 200 के करीब कश्मीरी छात्रों को भी उचित सुरक्षा दी गई है।
अफवाहों पर ध्यान न दें लोगः डीसी
डीसी ने लोगों से अपील भी की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। सिर्फ आधिकारिक मीडिया और अधिकारियों पर ही भरोसा करें। सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार पर भरोसा न करें। वहीं, अवैध तरीके से रह रहे बंगलादेशी और पाकिस्तानियों को लेकर डीसी अंबाला ने कहा कि उन पर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन उनके ऊपर नजर रख रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)