Edited By Manisha rana, Updated: 30 Apr, 2025 08:23 AM

मंगलवार को गुहला-चीका में खरौदी रोड स्थित भगवान श्री परशुराम धर्मशाला समिति द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे।
गुहला-चीका (कपिल) : मंगलवार को गुहला-चीका में खरौदी रोड स्थित भगवान श्री परशुराम धर्मशाला समिति द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार आतंकियों को उनके घर में घुसकर खत्म करने की क्षमता रखती है।

उन्होंने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में सन्त-महापुरुषों के सम्मान व विचार प्रसार के मकसद से जयंतियां मनाने की परम्परा शुरू की गई थी, जिसका आज वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंघ सैनी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़कर धर्म की रक्षा करने का काम किया। उन्होंने अपनी दयालुता से समाज मे पात्र व जरूरतमंद की मदद करके हर वर्ग के उत्थान की भावना को मजबूत किया। नरेन्द्र मोदी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंत्योदय की भावना के साथ हर वर्ग में जरूरतमंद की भलाई करने व समाज मे बराबरी का अधिकार दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज योग्यता के आधार पर लाखों युवाओं के सामने रोजगार अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, जोकि हमारे युवाओं के लिए वरदान से कम नहीं है।
अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम के नाम से कैथल के सांपन खेड़ी में 600 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। इसी प्रकार भिवानी में पंडित नेकीराम शर्मा के नाम से मेडिकल कॉलेज से स्पष्ट हो जाता है कि सरकार सन्त-महापुरुषों का सम्मान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार महापुरुषों के विचार पर निरन्तर आगे बढ़ रही है, उसी प्रकार हमें भी हमारी युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के साथ-साथ उन्हें कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करना चाहिए। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने समिति द्वारा वैदिक व ज्योतिष पाठशाला निर्माण में स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसी प्रकार पूंडरी विधायक सतपाल जाम्बा ने भी समिति को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।