अचानक तलाशी लेने घर में घुसी पुलिस, महिला ने सर्च वारंट व ID कार्ड मांगा...तो दिखाई दबंगई

Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Jun, 2023 03:57 PM

violent debate between police and woman video gose viral in panipat

मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव अलुपुर के एक घर में पुलिसकर्मी की एक महिला के साथ बहस किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी व उसके साथ सिविल वर्दी में एक महिला और पुरुष अपनी निजी गाड़ी से जाकर एक घर अंदर तलाशी...

पानीपत (सचिन शर्मा) : मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव अलुपुर के एक घर में पुलिसकर्मी की एक महिला के साथ बहस किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी व उसके साथ सिविल वर्दी में एक महिला और पुरुष अपनी निजी गाड़ी से जाकर एक घर अंदर तलाशी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं घर में मौजूद महिला उक्त पुलिसकर्मी से सर्च वारंट व पुलिसकर्मियों का आई कार्ड मांगते हुए दिखाई दे रही है।

गांव अलुपुर निवासी देवी सिंह ने बताया कि वह बीमार होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं। मंगलवार को उनके घर के बाहर एक प्राइवेट गाड़ी आकर रुकी। जिसमें से एक पुलिस की  वर्दी पहने व दो सादी वर्दी पहने महिला व पुरुष बिना किसी से बातचीत किए उनके घर में घुस गए। घर के अंदर जाकर कमरों की तलाशी लेने लगे। जब उनसे तलाशी लेने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मी ने बदतमीजी से बात की और उसको कहा कि पूरे परिवार को तबाह कर दूंगा।

पुलिसकर्मी की बातें सुनकर उसकी पुत्रवधू वहां पर पहुंच गई। उसके बाद पुत्र वधू ने उक्त कथित पुलिसकर्मियों की वीडियो बनाने लगी। जिससे पुलिसकर्मी उसकी पुत्र वधू पर भी चिल्लाने लगा। देवी सिंह ने बताया कि उस समय वह उसकी पुत्र वधू और दो छोटे बच्चे ही घर पर थे। घर में पुलिस कर्मी के चिल्लाने से बच्चे डर गए और वह अभी तक सदमे में हैं। पुत्र वधू ने जब पुलिसकर्मी से उसका आई कार्ड व सर्च वारंट पूछे तो उसने धमकाते हुए सब कुछ दिखाने से मना कर दिया।

देवी सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से उनके खेतों के पास से बिजली की लाइन खींची जा रही थी। जब लाइन का नक्शा देखा गया तो यह लाइन नक्शे के बिल्कुल अलग थी। जिस पर उन्होंने लाइन को नक्शे के अनुसार खड़ी करने को कहा तो बिजली कर्मियों ने जबरदस्ती उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था। उक्त मुकदमे में परिवार के सदस्यों ने जमानत ले ली थी। उसके बाद उक्त झूठे मुकदमे को खारिज करने के लिए हाई कोर्ट में हमने अपील की थी। हाईकोर्ट द्वारा मामले की दोबारा से जांच के लिए नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने हाईकोर्ट के नोटिस के अनुसार जांच करने की बजाय परिवार पर जबरदस्ती दबाव बनाना शुरू कर दिया। देवी सिंह ने बताया कि पुलिस के इस बर्ताव के कारण उसका पूरा परिवार सदमे में है। वीरवार को परिवार के लोग गृह मंत्री अनिल विज व डीजीपी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।

वहीं मामले को लेकर मतलौडा थाना प्रभारी ने बताया कि एक मामले में सोनू के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज है। पुलिस को सोनू के घर पर होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ही जांच अधिकारी सोनू को पकड़ने के लिए उसके घर गए थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!